Pradeep Uppoor: इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, नहीं रहे CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर, 'ACP प्रद्युम्न' के छलके आंसू

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 14, 2023, 10:13 PM IST

Pradeep Uppoor Passes Away: TV के फेमस शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) अब इस दुनिया में नहीं रहे.

डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. टीवी के पॉपुलर शो रहे सीआईडी (CID) के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) अब इस दुनिया में नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप कैंसर से पीड़ित थे. वे लंबे समय से इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे लेकिन अंत में ये जंग हार गए. प्रदीप उप्पूर ने सिंगापुर में अंतिम सांस ली. सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस दुखद खबर को फैंस के साथ साझा किया है. 

अपने खास दोस्त के निधन की दुखद खबर शेयर करते हुए शिवाजी साटम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीआईडी के पिलर और मेकर प्रदीप उप्पूर... हमेशा मुस्कुराने वाला प्यारा दोस्त, ईमानदार और स्पष्टवादी, दिल से बहुत उदार... मेरे जीवन का एक लंबा अद्भुत अध्याय आपके जाने से समाप्त हो गया है... लव यू और मिस यू दोस्त.'

यह भी पढ़ें- Satish Kaushik निधन से पहले Holi पार्टी करते आए थे नजर, कुछ घंटों में गई जान, देखें तस्वीरें

यहां देखें शिवाजी साटम का ट्वीट-

 

 

इस ट्वीट के साथ एक्टर ने प्रदीप उप्पूर के लिए एक और खास मैसिज लिखा है. अपने इस मैसिज के जरिए शिवाजी ने कहा, 'हमलोगों के लिए कोई गुडबाय नहीं है. आप जहां कहीं भी हैं, हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. हम आपको याद करेंगे.'

यह भी पढ़ें- Satish Kaushik के दोस्त की बीवी का दावा- 15 करोड़ रुपयों के लिए मेरे पति ने की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

इस ट्वीट को देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवाजी साटम अपने खास दोस्त के यूं चले जाने से गहरे सदमे में हैं.  प्रदीप उप्पूर के निधन ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया है.
 
बता दें कि प्रदीप उप्पूर के जीवन की आखिरी फिल्म 'नेल पॉलिश' थी. ये फिल्म करीब दो साल पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई थी. फिल्मों से अलग उन्होंने टीवी के कई ऑफ बीट शोज प्रोड्यूस किए हैं. इनमे सीआईडी के अलावा आहट, सुपकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स, सतरंगी ससुराल तक शामिल हैं. ऐसे में उनका यूं चले जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pradeep Uppoor Pradeep Uppoor death CID producer entertainment news