trendingPhotosDetailhindi4077606

Gadar 2 की इस 'बहू' ने इरॉटिक फिल्म से मचाया था तहलका, दिल थामकर देखें Photos

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 में 'तारा सिंह' की बहू का रोल एक्ट्रेस Simrat Kaur निभा रही हैं, उन्होंने Erotic Film में Bold Scene से चर्चाएं बटोरी थी.

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की स्टारकास्ट दिलचस्प होने वाली है. इस फिल्म से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी लौट रही है. वहीं, फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार एक्ट्रेस उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) निभा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में अमीषा पटेल के अलावा एक और एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं जो उनकी बहू का किरदार निभाएंगी. ये एक्ट्रेस सिम्रत कौर (Simrat Kaur) हैं. सिम्रत, इससे पहले इरॉटिक फिल्म (Erotic Film) में अपने बोल्ड सीन (Bold Scene) के जरिए तहलका मचा चुकी हैं. वहीं, अब वो तारा- सकीना की बहू बनकर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

1.Actress Simrat Kaur Role In Gadar 2

Actress Simrat Kaur Role In Gadar 2
1/8

सिम्रत कौर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' में पहली बार दो दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.



2.Simrat Kaur Paired With Utkarsh Sharma

Simrat Kaur Paired With Utkarsh Sharma
2/8

सिम्रत कौर फिल्म 'गदर 2' में तारा सिंह और सकीना की बहू का किरदार निभाती दिखाई देंगी. वो फिल्म में उत्कर्ष शर्मा की लव इंट्रेस्ट का रोल निभाएंगी.



3.Simrat Kaur Fans Going Crazy

Simrat Kaur Fans Going Crazy
3/8

सिम्रत को इस रोल में देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, सिम्रत ने अभी तक अपने रोल से जुड़ी डिटेल्स शेयर नहीं की हैं.



4.Simrat Kaur Bold Scene In Erotic Film

Simrat Kaur Bold Scene In Erotic Film
4/8

वहीं, सिम्रत इससे पहले एक इरॉटिक फिल्म में अपने बोल्ड सीन से इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं. उन्होंने इस फिल्म में जमकर सिजलिंग अवतार फ्लॉन्ट किया था.



5.Simrat Kaur Intimate Scene In South Film

Simrat Kaur Intimate Scene In South Film
5/8

सिम्रत ने तेलुगु इरॉटिक फिल्म 'डर्टी हरी' में जमकर बोल्डनेस दिखाई थी. इस फिल्म में एक्टर रोशन बशीर के साथ उनका किसिंग सीन खूब सुर्खियों में रहा था.



6.Simrat Kaur Look Secret In Gadar 2 Film

Simrat Kaur Look Secret In Gadar 2 Film
6/8

वहीं, गदर 2 में वो अपने देसी बहू वाले अवतार से फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं. इस फिल्म में सिम्रत का लुक अभी तक सीक्रेट रखा गया है.



7.Simrat Kaur Active On Social Media Share Insta Reels

Simrat Kaur Active On Social Media Share Insta Reels
7/8

सिम्रत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं.



8.Simrat Kaur Hot Photo Shoot

Simrat Kaur Hot Photo Shoot
8/8

सिम्रत कौर अपने हॉट और सिजलिंग फोटोशूट को लेकर भी इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रहती हैं.



LIVE COVERAGE