कैसे बनें Successful Trader? Zerodha फाउंडर Nithin Kamath ने बताई 'खास ट्रिक'

जया पाण्डेय | Updated:Apr 27, 2024, 04:02 PM IST

Zerodha Founder Nithin Kamath

अगर आप जीवन में सफल ट्रेडर बनने का सपना देख रहे हैं तो जीरोधा के फाउंडर नितिन कामथ की ये बातें आपके बहुत काम आ सकती हैं...

ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर नितिन कामथ ने सफल ट्रेडर बनने के लिए जनता को अहम सलाह दी है. बीते दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों को अहम जानकारी दी. इसके अलावा नितिन कामथ ने तीन साल पुरानी पोस्ट भी जनता को याद दिलाई जिसमें उन्होंने ट्रेडिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी थी.

नितिन कामथ ने ट्रेडिंग पर क्या कहा
जीरोधा फाउंडर ने कहा- 'जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं, आसानी से पैसा कमाने के लिए सक्रिय तौर पर ट्रेडिंग करना मुश्किल रास्ता है. सक्सेसफुल ट्रेडर वह होता है तो बुरे दिनों में भी टिका रहा.' 

 

कामथ ने लिखा- 'बीते कुछ सालों से ऑप्शन प्राइस में एक्सपाइरी डेज पर एकाएक तेजी आ जाती है और ट्रेडर्स उसमें फंस जाते हैं.' सेसिबुल डॉट कॉम के फाउंडर आबिद हसन का एक लेख शेयर करते हुए कामथ ने लिखा- 'इस तरह की परिस्थितियों में कैसे बिना अपना पैसा गंवाए, आप बाजार में बने रहें इसके लिए हेज्ड ऑप्शन की रणनीति के तहत ट्रेडिंग करने का मशविरा दिया है. हालांकि कामथ ने यह भी कहा है कि सिर्फ इसी एक तरीके से आप ट्रेडिंग की दुनिया में लंबे वक्त तक टिके नहीं रह सकते बल्कि आपके पास रिस्क मैनेजमेंट और बाजार में अपनी पोजिशन के लिए खास रणनीति होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- कौन हैं भारत में सबसे कम उम्र के अरबपति नितिन कामथ और कितनी है उनकी संपत्ति   


साल 2011 की पोस्ट में किस बात का है जिक्र
अपने इस पोस्ट के बाद कामथ ने साल 2021 की एक पोस्ट भी शेयर की. इस पोस्ट में जीरोधा के फाउंडर ने बताया था कि ट्रेडर्स यह कैसे जान सकते हैं कि कब बाजार में ट्रेडिंग की संभावनाएं प्रबल हैं. अपनी तीन साल पुरानी पोस्ट में जीरोधा फाउंडर ने लिखा था- 'ट्रेडिंग करने के लिए सिर्फ यही फैसला काफी नहीं है कि आपको ट्रेडिंग करनी है बल्कि आपको कई और चीजों पर भी ध्यान देना होगा.'

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Zerodha Nithin Kamath Trading