trendingPhotosDetailhindi4003009

2021 में भारत की इन महिलाओं का नाम आया सबसे 'पॉवरफुल वीमेन' में, देखें यहां

दुनिया में जब सबसे अमीरों के बारे में बात होती है तो सबसे पहले मुकेश अंबानी, ऐलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग का नाम आता है.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 23, 2021, 11:22 PM IST

दुनिया में जब सबसे अमीरों के बारे में बात होती है तो सबसे पहले मुकेश अंबानी, ऐलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग का नाम आता है. वहीं भारत में अगर बात हो तो हम अमूमन चार पांच लोगों का नाम आसानी से बता देंगे. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं उन भारतीय महिलाओं के बारे में जो भारत की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हैं.

1.सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल
1/6

ये स्टील कंपनी 'जिंदल समूह' की चेयरपर्सन हैं और भारत की सबसे अमीर महिला भी हैं. 71 वर्षीय सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति लगभग 18 बिलियन डॉलर है.



2.विनोद राय गुप्ता

विनोद राय गुप्ता
2/6

भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैवेल्स इंडिया की प्रमुख विनोद राय गुप्ता (Vinod Rai Gupta)हैं. इस कंपनी का कारोबार 40 देशों में है. विनोद राय गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 7.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.



3.फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर
3/6

ये भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं. ये भारतीय व्यवसायी और ब्यूटी स्टार्टअप Naykaa की फाउन्डर हैं. इनका नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से अधिक है.



4.रोशनी नादर मल्होत्रा

रोशनी नादर मल्होत्रा
4/6

ये भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. वर्तमान में ये एचसीएल एंटरप्राइज की कार्यकारी निर्देशिका और सीईओ हैं. इनकी कुल संपत्ति 4.9 बिलियन डॉलर है.



5.दिव्या गोकुलनाथ

दिव्या गोकुलनाथ
5/6

ये बायजू (Byju's) की को-फाउंडर हैं. वर्ष 2011 में अपने पति बायजू रवींद्रन के साथ इसकी स्थापना की थी. इनकी कुल संपत्ति 4.05 बिलियन डॉलर है.



6.लीना तिवारी

लीना तिवारी
6/6

ये देश की फेमस फार्मा कंपनी USV India की चेयरपेर्सन हैं. इनकी कुल संपत्ति 4.4 बिलियन डॉलर है.



LIVE COVERAGE