IRCTC: छठ पूजा और दिवाली के लिए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत सहित 32 ट्रेनों का किया संचालन, यहां देखें पूरी लिस्ट

नेहा दुबे | Updated:Nov 03, 2023, 01:19 PM IST

IRCTC

IRCTC: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. दिवाली और छठ पूजा की वजह से लोग अपने-अपने डेस्टिनेशन के लिए यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वन्दे भारत सहित अन्य 32 ट्रेनें चलाई गई हैं.

डीएनए हिंदी: रेल यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने बुधवार को कहा कि वह दिवाली और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों के लिए नई दिल्ली और पटना के बीच कानपुर के रास्ते वंदे भारत (Vande Bharat) सहित 32 विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण इनमें से कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दी गई है.

रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित, अनारक्षित, सुपरफास्ट, एसी और राजधानी ट्रेनें शामिल हैं. इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेनें इटावा, गोविंदपुर, फतेहपुर, बिल्हौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और मानिकपुर में रुकेंगी. विशेष ट्रेनों का डिटेल इस प्रकार है:

ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें:

यह भी पढ़ें:  Jio World Plaza: मुकेश अंबानी के मॉल में पहली बार भारत में आयेंगे ये लग्जरी ब्रांड, यहां देखें पूरी लिस्ट


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chhath Puja diwali 2023 indian railways Delhi Jaipur Vande Bharat Express