Mar 28, 2024, 04:46 PM IST

भारत पर कुर्बान हो गया था ये मुगल बादशाह, 'देशभक्ति' की मिली थी ये सजा

Abhishek Shukla

वैसे तो मुगल बादशाहों के बारे में कहा जाता था वे बेहद अय्याश थे

पर एक बादशाह था जिसने स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी 

उसे भारत की आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए स्वतंत्रता सेनी का दर्जा मिला

अंग्रेजों का उस वक्त दबदबा बढ़ने लगा और बहादुर शाह जफर कमजोर पड़ने लगे.

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर अंग्रेजों कठपुतली बन गए थे.

उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई तो लड़ी लेकिन हार मिली.

1857 में जब अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा जमा लिया.

उन्होंने ऐसे वक्त में सत्ता संभाली जब अंग्रेजों ने पूरे भारत में अपना राज्य कायम कर लिया था.

ब्रिटिश सरकार ने उन्हें कुछ मामलों में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार किया और देश निकाला कर दिया.

अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर को बर्मा की जेल में भेज दिया, जहां 7 नवंबर, 1862 को उनकी मौत हो गई.

और इस वजह से बहादुर शाह जफर का नाम स्वतंत्रता सेनानियों में अमर हो गया