Apr 19, 2024, 03:21 PM IST

खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियों के खून से नहाती थी ये रानी 

Kavita Mishra

आपने कई सीरियल किलर्स के बारे में सुना और पढ़ा होगा. कुछ लोगों के बारे में आपने फिल्मों में भी देखा होगा. 

आज हम आपको एक ऐसी महारानी के बारे में बताएंगे, जो खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियों के खून से नहाती थी. 

हंगरी की रहने वाली इस महारानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी था. वह इतिहास की सबसे खतरनाक और वहशी महिला सीरियल किलर के तौर पर जानी जाती है. 

एलिजाबेथ बाथरी ने  साल 1585 से 1610 के बीच 600 से भी ज्यादा लड़कियों की हत्या कर दी थी.

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, वह खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए इस कदर वह पागल थी कि मारी हुई लड़कियों के शरीर के मांस को अपने दांतों से काटकर निकाल लेती थी.

कहा जाता है कि गरीब लड़कियों को अपने महल में अच्छे पैसों पर काम करने का लालच देकर बुला लेती थी. जिसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाती थी. कि वह पीड़ितों के खून में नहाती थी.

उसका मानना था कि जवान लड़कियों का खून उसे हमेशा जवान रख सकता. बाथरी के इस भयानक जुर्म में उसके तीन नौकर भी साथ देते थे.

हंगरी के राजा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जांच करवाई. जांच के दौरान एलिजाबेथ के महल से कई लड़कियों के कंकाल और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए थे. 

एलिजाबेथ को साल 1610 में उसके घिनौने जुर्म के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. सजा के तौर पर उन्हें एक कमरे में उसे कैद कर दिया गया. चार साल यहां कैद रहने के बाद 21 अगस्त, 1614 को उसकी मौत हो गई.