Apr 15, 2024, 02:30 PM IST

ये है खूनी किला, दरवाजे से टपकती है खून की बूंदें

Smita Mugdha

भारतीय इतिहास से जुड़े किले और महलों के साथ कई तरह की किवंदतियां जुड़ी हैं. 

फ्रांसीसी इतिहासकार बुकानन ने लगभग 200 साल पहले इस किले के बारे में विस्तार से लिखा था. 

इतिहासकार के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि किले के दीवारों से खून टपकता है. 

स्थानीय लोग इस किले के बारे में मानते हैं कि यहां देर रात को रोने की भी आवाज आती है.

यह किला बिहार को रोहतास में है और इसे रोहतास गढ़ का किला कहते हैं. 

इस किले के बारे में अभी भी बहुत से लोगों का मानना है कि रात को यहां से रोने की आवाज आती है. 

कहा जाता है कि किले का निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व ने कराया था. 

इतिहासकारों की मानें तो किले की चारदीवारी का निर्माण शेरशाह ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कराया था.

स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई (1857) के समय अंग्रेजों के लिए इस किले की चारदीवारी पार करना मुश्किल हो गया था.