Apr 19, 2024, 10:14 PM IST

टीम इंडिया के कोच के साथ सहवाग की हो गई थी हाथापाई, जानिए कैसे शांत हुआ मामला

Kunal Kishore

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कोचों में से एक जॉन राइट और वीरेंद्र सहवाग के बीच एक बार भयंकर लड़ाई हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि वीरू ने दौरा छोड़ने की धमकी दे डाली थी.

यह घटना साल 2002 में हुई थी. भारतीय टीम उस समय इंग्लैंड की मेजबानी में नेटवेस्ट ट्रॉफी खेल रही थी.

इस सीरीज में ओवल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सहवाग छक्का मारने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे.

जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो टीम के तत्कालिन कोच जॉन राइट ने उनका कॉलर पकड़ लिया और उन्हें धक्का दे दिया.

दरअसल, सहवाग इससे पहले कुछ पारियों में हवा में शॉट खेलकर जल्दी आउट हो गए थे. जिसे देखते हुए जॉन राइट ने उन्हें क्रीज पर टिककर खेलने के लिए कहा था.

भारत की बल्लेबाजी के दौरान जॉन राइट ने मैदान पर जाकर सहवाग से कहा था कि 40 ओवर तक बैटिंग करना, पचासा जड़ना, हम नहीं चाहते आप आउट हों.

हालांकि सहवाग ने उनकी बात को अनसुना करते हुए हवा में शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. इसी वजह से बात हाथापाई तक पहुंच गई थी.

वीरू ने इसके बाद राजीव शुक्ला (टीम मैनेजर) के पास जाकर इस घटना के बारे में बताया और कहा कि वह भारत वापस लौटने वाले हैं.

सहवाग ने पिछले साल एक कार्यक्रम में उस वाकये का जिक्र करते हुए कहा था, "राजीव, सौरव गांगुली के पास गए. उन्होंने कहा कि सहवाग के साथ गलत हुआ है. तुम जाकर बात करो."

सहवाग ने आगे बताया, "जॉन राइट ने कहा कि उन्होंने मारा नहीं है, उन्होंने धक्का दिया क्योंकि वो चाहते थे कि मैं रन बनाऊं. मैं माना नहीं."

"शुक्ला जी के कहने पर राइट मेरे कमरे में आए, उन्होंने मुझसे माफी मांगी, तब जाकर मैंने उन्हें माफ किया."