Apr 19, 2024, 06:41 PM IST

IPL में Strategic Timeou कब, कौन सी टीम लेती है?

Kunal Kishore

IPL 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.

आईपीएल के मैचों के बीच फैंस को स्ट्रेटेजिक टाइम आउट नियम से भी रूबरू होना पड़ता है.

आज हम इसी नियम के बारे में जानेंगे कि इसकी अहमियत क्या है और यह कब, कौन सी टीम लेती है.

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट नियम को 2009 में आईपीएल में लाया गया था.

इस नियम के आने से मैच के दौरान छोटी अवधि का ब्रेक टीमों को अपनी रणनीति को सही करने का मौका देता है.

साथ ही यह नियम ब्रॉडकास्टर के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है. उन्हें ब्रेक के दौरान विज्ञापन दिखाकर अपना रेवेन्यू बढ़ाने का मौका मिल जाता है.

आईपीएल की एक पारी में दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट उपलब्ध होते हैं.

6-9 ओवर के बीच बॉलिंग टीम स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का उपयोग कर सकती है, वहीं 13-16 के बीच यह बैटिंग टीम के लिए उपलब्ध रहती है.