Mar 28, 2024, 10:09 AM IST

यहां लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ती है शादी

Nilesh

झारखंड के संथाल आदिवासी बहुल गांवों में कई दिनों तक खेली जाती है पानी और फूलों की होली

संथाली समाज के लोग इसे बाहा पर्व के रूप में धूमधाम से मनाते हैं

यहां की परंपराओं में किसी पुरुष को इजाजत नहीं है कि वह किसी कुंआरी लड़की पर रंग डाले

अगर किसी युवक ने किसी कुंआरी लड़की पर रंग डाल दिया तो उसे या तो लड़की से शादी करनी पड़ती है या भारी जुर्माना भरना पड़ता है

अगर लड़की को शादी का प्रस्ताव मंजूर न हो तो समाज रंग डालने के जुर्म में युवक की सारी संपत्ति लड़की के नाम करने की सजा सुना सकता है

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके तक प्रचलित यह प्रथा

यही वजह है कि संथाल समाज के युवक किसी युवती के साथ होली नहीं खेलते हैं

यहां के बाहा पर्व में साल के फूल और पत्ते समाज के लोग कान में लगाते हैं

बाहा पर्व पर पूजा कराने वाले को नायकी बाबा के रूप में जाना जाता है