Mar 27, 2024, 08:26 PM IST

अफीम और शराब के नशे में डूबा रहता था ये अय्याश मुगल बादशाह

DNA WEB DESK

मुगल बादशाह जहांगीर को शराब और अफीम की लत थी और यह बात उसने खुद भी स्वीकार की थी. 

 जहांगीर ने खुद अपनी आत्मकथा 'तुज़ूके-जहांगीरी' में बताया है कि वह शराब और अफीम का लती बन गया था. 

जहांगीर ने अपनी जिंदगी में शराब की लत के बारे में स्वीकार किया था कि एक वक्त में वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था. 

अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था, जब वह एक दिन में 20 प्याला शराब पीता था.

जहांगीर ने लिखा है कि वह 14 प्याला शराब वह दिन में और 6 प्याला रात में सोने से पहले पीया करता था.

जहांगीर शराब में जो बर्फ डालता थे, उसे कश्मीर से लाया जाता था और शराब बनाने के लिए प्रशिक्षित लोग रखे जाते थे.

जहांगीर को शराब की ऐसी लत लग गई थी कि वह दरबार में भी अपने खास लोगों के साथ शराब पीने लगा था.

कहा जाता है कि शराब के अत्यधिक सेवन से जब उसकी हालत बिगड़ती तो हकीमों ने उसे शराब छोड़ने को कहा था.

शराब छोड़ने पर उसने अफीम का सेवन शुरू कर दिया, जो अस्थमा का कारण बना और इसी से जहांगीर की मौत हुई.