Apr 27, 2024, 05:54 PM IST

दुनिया के 8 ऐसे खूबसूरत शहर, जो आज हो चुके हैं गुमनाम

Puneet Jain

दुनिया में आपने कई खूबसूरत शहर देखें होंगे, जो घूमने के लिहाज से काफी मशहूर हैं. 

लेकिन आज हम आपको 8 ऐसे खूबसूरत शहरों के बारे में बताएंगे जो आज के समय में गुमनाम हो चुके हैं.

पेरु के माचू पिचू का निर्माण 15वीं शताब्दी में किया गया था. साल 1911 में हीराम बिंघम द्वारा फिर से खोजा गया था.

"रोज़ सिटी" के नाम से मशहूर जॉर्डन के पेट्रा शहर को नबातियों द्वारा बलुआ पत्थर की चट्टान से बनाया गया था.

इटली के पोम्पेई रोमन शहर को 16 वीं शताब्दी में फिर से खोजा गया था. 79ईस्वी में ये शहर माउंट वेसुवियस से राख और झांवे के नीचे दब गया था.

कोलम्बिया के लॉस्ट सिटी को खोए हुए शहर के रुप में भी जाना जाता है.

कंबोडिया का अंगकोर वाट दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है, जिसे खमेर साम्राज्य द्वारा बनवाया गया था.

सूडान का मेरोए प्रचीन शहर कुशाइट साम्राज्य की राजधानी थी. 

तंजानिया के तट पर एक छोटा से द्वीप किल्वा किसिवनी की स्थापना 9वीं शताब्दी में हुई थी. तंजानिया से पहले ये द्वीप अफ्रीका का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था.

पूर्व में जिम्बाब्वे की राजधानी कहलाने वाले ग्रेट जिम्बाब्वे शहर को पत्थर से बनाया गया था.