Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kyiv और चेर्निहाइव में फिर यूक्रेन का दबदबा, रूसी सैनिकों पर बरसाए बम, बुचा में लाशों का ढेर!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि कीव और चेर्निहाइव पर एक बार फिर यूक्रेनी सैनिक कब्जा कर लिए हैं.

Kyiv और चेर्निहाइव में फिर यूक्रेन का दबदबा, रूसी सैनिकों पर बरसाए बम, बुचा में लाशों का ढेर!

यूक्रेन में लगातार बमबारी की वजह से बढ़ रहा है प्रदूषण (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) के कुछ हिस्सों में एक बार फिर सैनिक अपना दबदबा कायम कर रहे हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने दावा किया है कि कीव (Kyiv) और चेर्नीहीव (Chernihiv) के आसपास के इलाकों पर यूक्रेनी सैनिक फिर से कब्जा कर रहे हैं.

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देने के साथ ही यूक्रेनी सेना उन पर बमबारी भी कर रही है. रूसी सैनिकों को भारी नुकसान भी पहुंच रहा है. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार रात देश को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन जानता है कि रूस के पास यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में अधिक दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबल हैं.

Ukraine छोड़ने से पहले बारूदी सुरंग बिछा रहे रूसी सैनिक, खतरें में लाखों नागरिकों की जान!

मारियुपोल में तैनात है बड़ी संख्या में सैनिक

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अच्छी खासी संख्या में रूसी सैनिक मारियुपोल के आसपास तैनात है, जहां बचावकर्ता लगातार लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विरोध के कारण, इस साहस और हमारे अन्य शहरों की प्रतिरोध क्षमता के कारण यूक्रेन ने अमूल्य समय हासिल किया, जिससे हमें दुश्मन के हथकंडों को नाकाम करने और उसकी क्षमताओं को कमजोर करने का मौका मिल रहा है.

Russia-Ukraine War: क्या होते हैं मानव गलियारे, कैसे युद्ध के दौरान मिलती है इससे मदद?

यूक्रेन में लगातार बमबारी की वजह से बढ़ रहा है प्रदूषण (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)

बुचा में सड़कों पर बिखरीं लाशें

बुचा में जंग की वजह से हालात बेहद खराब हैं. यूक्रेन की सेना, रूसी सैनिकों की ओर से विस्फोटक छोड़े जाने के डर के बीच शनिवार को कीव के उत्तरी क्षेत्र पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रही है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आगाह किया कि इलाकों को छोड़कर जा रही रूसी सेना घरों के आसपास बारुदी सुरंग बनाकर और हथियार छोड़कर जा रहे हैं.

सड़कों पर शव नजर आ रहे हैं. यह नागरिकों के लिए  विध्वंसकारी स्थिति जैसी है. अलग-अलग रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बुचा शहर की सड़कों पर शव देखे जा रहे हैं. एक पत्रकार ने एक जगह ही 6 शवों के होने का दावा किया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


और भी पढ़ें-
Ukraine छोड़ने से पहले बारूदी सुरंग बिछा रहे रूसी सैनिक, खतरें में लाखों नागरिकों की जान!
Russia और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 38 दिन, अब तक क्या कुछ हुआ?

 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement