अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Russia Ukraine War: रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने हमले को अनुचित करार दिया है.
Updated : Feb 24, 2022, 07:15 PM IST
डीएनए हिंदीः रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. रूस ने मिसाइलें दाग कर यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया है. ऐसे हालात में यह जानना जरूरी है कि विश्व के नेताओं का इस हमले पर क्या पक्ष है.
अमेरिका ने ठहराया रूस को जवाबदेह
रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पक्ष रखा है. बाइडेन ने रूस के सैन्य आक्रमण को अनुचित और पूर्वनियोजित बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेंगे. साथ ही इस सैन्य हमले के लिए रूस को जवाबदेह ठहराएंगे. उन्होंने हमले को अनुचित करार दिया है.
बाइडेन ने कहा, "मेरी संवेदना यूक्रेन के लोगों के साथ है क्योंकि वे रूसी सैन्य बलों द्वारा अनुचित हमले का शिकार हुए हैं. इस हमले से होने वाली मौत और विनाश के लिए अकेले रूस जिम्मेदार है. संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट होकर जवाब देंगे."
पुतिन ने दी दुनिया को धमकी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर रूस के हमले को मिलिट्री ऑपरेशन का नाम दिया है. पुतिन का कहना है कि रूस के इस मिलिट्री ऑपरेशन का उद्देश्य उन लोगों की रक्षा करना है जिनका यूक्रेन की सरकार के द्वारा पिछले आठ सालों से जनसंहार के जरिए शोषण किया जा रहा है. हम कोशिश करेंगे कि इस प्रक्रिया के अंत में यूक्रेन के डिमिलिट्राइजेशन और डिनाजीफिकेशन की कोशिश करेंगे. हम उनको भी इंसाफ देंगे जिन्होंने हजारों नागरिकों के साथ कई खूनी अपराध किए.
पढ़ें- यूक्रेन के लोग भयभीत! कई शहरों में बम के धमाके से हुई दिन की शुरुआत
फ्रांस ने की रूस के फैसले की निंदा
फ्रांस ने यूक्रेन पर हमला करने के रूस के फैसले की निंदा की है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्विटर पर लिखा, "रूस को तुरंत अपने सैन्य अभियानों को समाप्त करना चाहिए. फ्रांस यूक्रेन के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और युद्ध को समाप्त करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहा है."
इटली ने ठहराया हमले को अनुचित
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने यूक्रेन पर रूस के हमले को अनुचित बताते हुए कहा कि यूरोप और नाटो तत्काल प्रतिक्रिया पर काम कर रहे थे. इतालवी सरकार यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करती है. यह अनुचित है. इटली इस क्षण में यूक्रेनी लोगों और संस्थानों के साथ है. हम एकता और दृढ़ संकल्प के साथ तुरंत जवाब देने के लिए यूरोपीय और नाटो सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं.
रूसी हमले ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को हिलाया - जापान पीएम
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सैन्य घुसपैठ की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यूक्रेन पर रूस के हमले ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की नींव हिला दी है." उन्होंने देश की सुरक्षा परिषद की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "रूसी आक्रमण ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की नींव को हिला दिया है, जो यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयासों की अनुमति नहीं देता है." उन्होंने कहा, "हम रूस की कड़ी निंदा करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ प्रयासों का समन्वय करेंगे और इससे तेजी से निपटेने का प्रयास करेंगे.”
(आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.)