दुनिया
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख जनरल अख्तर अब्दुर रहमान खान का नाम स्विस बैंक के खाताधारकों की लिस्ट में सामने आया है.
डीएनए हिंदीः बढ़ती महंगाई (Inflation) और आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इसे बावजूद ऐसे भी लोग हैं जिनके अरबों की संपत्ति हैं और यह उन्होंने स्विस बैंक (Swiss Bank) में जमा कराई है. हाल ही में बैंक से जुड़ा एक डाटा लीक होने के बाद 1400 पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़े 600 खातों की जानकारी सामने आई है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के कई नेताओं और सेना के अधिकारी शामिल हैं.
पूर्व ISI चीफ समेत कई लोगों के नाम
क्रेडिट सुइस की ओर लीक किए गए डाटा में खुलासा हुआ है कि लिस्ट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के पूर्व चीफ जनरल अख्तर अब्दुर रहमान का नाम भी शामिल है. क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड में एक रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म है. द न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व-आईएसआई प्रमुख जनरल अख्तर अब्दुर रहमान खान को अमेरिका और अन्य देशों से अफगानिस्तान में मुजाहिदीन को उनके खिलाफ युद्ध का समर्थन करने के लिए अरबों डॉलर नकद और अन्य सहायता की सुविधा प्रदान हुई.
यह भी पढ़ेंः Russia- Ukraine Crisis: पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता, बढ़ा तनाव
तीन बेटों का नाम भी शामिल
पाकिस्तान के डॉन अखबार ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में रूस की मौजूदगी से जूझ रहे 'मुजाहिदीन' लड़ाकों के लिए सऊदी अरब और अमेरिकी फंडिंग अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के स्विस बैंक खाते में गई. अखबार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि 1985 में जनरल अख्तर के तीन बेटों के नाम एक खाता खोला गया था, हालांकि उन पर कभी भी सहायता राशि चोरी करने का आरोप नहीं लगा.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)