Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Titanic पोज के चक्कर में हादसा, लड़के की हो गई मौत और लड़की अस्पताल में भर्ती

अच्छा खासे घूमने निकले कपल के साथ हादसा. कभी सोचा नहीं होगा कि एक डेट उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल देगी.

Titanic पोज के चक्कर में हादसा, लड़के की हो गई मौत और लड़की अस्पताल में भर्ती
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Titanic फिल्म का वो हाथ फैलाने वाला सीन तो याद ही होगा. जिसमें जैक और रोज जहाज के एक छोर पर हाथ फैलाकर खड़े होते हैं. अक्सर, लोग इस पोज में तस्वीरें क्लिक करवाते हैं. खासतौर पर अगर किसी नाव या बड़े जहाज पर सवार हों तो ऐसी तस्वीर तो लाजमी होती है. कुछ ऐसी ही कोशिश तुर्की में एक कपल कर रहा था लेकिन उसके साथ एक बुरा हादसा हो गया.

एक दुखद घटना में, कोकेली के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में 'टाइटैनिक पोज' देने की कोशिश कर रहे एक कपल ने संतुलन खो दिया और समुद्र में गिर गए. इस घटना में शख्स की जान चली गई जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 23 साल के फुरकान सिफ्त्सी (Furkan Çiftçi) और उसकी गर्लफ्रेंड माइन दिनार (Mine Dinar) 16 मई की देर रात मरीना पोर्ट पर मछली पकड़ रहे थे. थोड़ी देर बाद कपल समुद्र के किनारे एक टाइटैनिक पोज देने के लिए सेक्यौरिटी बैरियर पर चढ़ गए.

यह भी पढ़ें: Pakistan Girl Dance Video: बीच सड़क पोल डांस करने लड़की, लड़कों ने बना लिया वीडियो

शराब के नशे में पोज देने की वजह से हुआ हादसा

माइन दीनार ने अस्पताल में बताया, 'हमने शराब पी थी और फिर टाइटैनिक पोज लेना चाहते थे. हमने वहां पर संतुलन खो दिया और समुद्र में गिर गए.' जानकारी के मुताबिक, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को मछली पकड़ने वाली छड़ी से खींचकर बचा लिया. दीनार को बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद सुरक्षा यूनिट्स को फुरकान सिफ्त्सी का शव मिला. 

यह भी पढ़ें: OMG! दो स्वाद एक साथ लेने के लिए महिला ने जीभ के करवा दिए टुकड़े

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement