Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

नहीं बचेगा Hong Kong में एक भी हैम्सटर!

हॉन्ग कॉन्ग में हैम्सटर्स को मारने का आदेश दिया गया है क्योंकि अंदेशा है कि इनकी वजह से कोविड फैल सकता है.

नहीं बचेगा Hong Kong में एक भी हैम्सटर!
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : अगर आप राटाटुइ या स्टुअर्ट लिटिल सरीखे फिल्मों के फैन हैं और हैम्सटर्स के दीवाने हैं तो यह ख़बर आपके लिए थोड़े दु:ख की हो सकती है. बात यह है कि हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में लगभग 2000 हैम्सटर्स को मारने का आदेश दिया गया है. वजह यह है कि सरकारी सूत्रों का मानना है कि इनकी वजह से एक पेट शॉप में काम करने वाले कर्मचारी को कोविड हो गया है.  

हैम्सटर्स निकले कोविड पॉज़िटिव

इंन्फेक्शन की इस घटना के तुरंत बाद हैम्सटर्स का टेस्ट लिया गया. इसमें ग्यारह से अधिक सैम्पल पॉज़िटिव पाए गए.  कोविड के केस में अब तक कोई सूचना नहीं मिली थी कि जानवरों से भी कोविड का प्रसार हो सकता है पर  इस घटना से चिकित्सा जगत सकते में है. हैम्सटर्स बेचने वाले सभी स्टोर्स को तत्काल प्रभाव से काम रोक देने को कहा गया है, साथ ही इसे पालने वाले लोगों से भी तुरंत अपने पेट को जमा करवाने को कहा गया है. अगर उनका पेट पॉज़िटिव निकलता है तो पालक को तुरंत आइसोलेशन में जाना होगा. जिस पेट शॉप के कर्मचारी को कोविड हुआ, वहां जाने वाले ग्राहकों को भी क्वारंटाइन होने क निर्देश दिया गया है. यह भी तथ्य उभर कर सामने आया है कि इस बात से कोई फर्क़ नहीं पड़ता है कि हैम्सटर्स (Hamsters) कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव निकलते हैं या नेगेटिव, उन्हें ख़त्म कर दिया जाएगा.

क्या है इस कठोर फैसले की वजह

हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के अख़बार साउथ चाइना मॉर्निंग के अनुसार एक अज्ञात सूत्र ने बताया कि इस बार सम्भवत: इनफेक्शन जानवरों से लोगों को हो रहा है. नीदरलैंड से आयात किए गए पेट में मौजूद कोविड का सैंपल पेट शॉप के इंफेक्टेड तेइस साला कर्मचारी के सैंपल से मिलता है. कन्जर्वेशन अधिकारी थॉम्स सिट के मुताबिक़ सरकार सभी जानवरों को नहीं मारना चाहती है पर नागरिक स्वास्थ्य और अन्य जानवरों के हित का ख़याल रखते हुए हमें यह कठोर फैसला करना पड़ा.  यह पहली बार नहीं है जब हॉन्ग कॉन्ग में किसी पेट के कोविड से ग्रस्त होने की सूचना मिली. 2020 में एक पामेरियन कुत्ते को भी कोविड होने की सूचना मिली थी, पर उस मामले में यह पुष्टि हो गयी थी कि कुत्ते को कोविड अपने मालिक से हुआ था.

हॉन्ग कॉन्ग का ज़ीरो कोविड अप्रोच

गौरतलब है कि हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong)  के अधिकारियों ने ज़ीरो कोविड अप्रोच अपना रखा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक वैसे ही हो रहा है जैसे 2020 में अन्य देशों में किया जा रहा था. पूरे क्षेत्र में फिलहाल लगभग 3000 लोग क्वारंटाइन में हैं. इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्री भी हैं.            

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement