Advertisement

US: 'गे हैं बराक ओबामा, पत्नी मिशेल हैं मर्द..', एलन मस्क के पिता ने किया अजीबो-गरीब दावा

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपने बयान में दावा किया है कि 'बराक ओबामा असल में एक गे हैं, और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा मर्द हैं.' उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Latest News
US: 'गे हैं बराक ओबामा, पत्नी मिशेल हैं मर्द..', एलन मस्क के पिता ने किया अजीबो-गरीब दावा
Add DNA as a Preferred Source

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में नई सरकार के बनने के बाद एलन मस्क का कद बड़े स्तर पर बढ़ा है. उनकी ताकत में खूब इजाफा हुआ है. उनका प्रभाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. एलन मस्क अपने अलग नजरिए वाले बयानों को लेकर खासे मशहूर हैं. वहीं बयान देने के मामले में उनके पिता एरोल मस्क उनसे दो कदम आगे हैं. उन्होंने हाल ही में यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में दावा किया है कि 'बराक ओबामा असल में एक गे हैं, और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा मर्द हैं.' उनके इस बयान को लेकर यूएस में सियासी घमासान छाया हुआ है.

पॉडकास्ट के दौरान एरोल मस्क ने कही ये बातें
दरअसल ये सारी बातें एरोल मस्क ने एक साक्षात्कार के दौरान कही है. दरअसल वो 'वाइड अवेक पॉडकास्ट' में शरीक हुए थे. पॉडकास्टर जोशुआ रुबिन उनका साक्षात्कार कर रहे थे. सवाल औरक जवाब के क्रम में एरोल कहने लगे कि 'मैं जहां समझ सका हूं कि ओबामा वास्तव में एक समलैंगिक व्यक्ति हैं, जिनकी शादी एक मर्द से हुई है, जिनका पहनावा भी मर्दों की भांति ही है. हम लोग इस बारे में जानते हैं. इसे हम आम ज्ञान नहीं कह सकते हैं.' 

एरोल मस्क ने एक थ्योरी का किया जिक्र
एरोल मस्क की बातों को सुनकर जोशुआ रुबिन हैरानकुंज रह गए, और फिर सवाल कर बैठे कि 'क्या सच में मिशेल एक मर्द शख्स हैं?' एरोल ने फिर से तुरंत अपनी बातों को दोहराया, और कहने लगे कि 'निसंदेह, आपको ये नहीं पता था क्या?' एरोल की ओर से आगे 2014 में सुर्खियों में रही एक थ्योरी का भी जिक्र किया गया. ये थ्योरी उस समय उन दिनों के मशहूर कॉमेडियन जॉन रिवर्स की ओर से दिया गया था. उन्होंने अपने कॉन्टेंट में मिशेल ओबामा के जेंडर को लेकर मजाक बनया था. साथ ही उन्होंने बराक ओबामा को गे करार दिया था. आपको बताते चलें कि इस वाकये के कुछ ही दिनों के बाद जॉन रिवर्स की मृत्यु हो गई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement