Advertisement

Ron DeSantis: 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी में इस शख्स से मिलेगी चुनौती, एलन मस्क भी देंगे साथ

Who is Ron Desantis: अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी के रॉन डेसैंटिस से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Ron DeSantis: 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी में इस शख्स से मिलेगी चुनौती, एलन मस्क भी देंगे साथ

रॉन डेसैंटिस

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: अमेरिका में साल 2024 के आम चुनाव (US Elections 2024) काफी रोचक हो सकते हैं. पिछली बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव हार चुके डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं. अब उनको टक्कर देने वाले शख्स का नाम भी धीरे-धीरे सामने आने लगा है. कहा जा रहा है कि मशहूर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) भी इस शख्स की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के ही रॉन डेसैंटिस (Ron Desantis) राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे सकते हैं.

हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्वीट करके कहा था, '2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में मेरा समर्थन किसी ऐसे शख्स को होगा जो समझदार और मध्यमार्गी होगा. मैंने ऐसी ही उम्मीद बाइडेन सरकार से की थी लेकिन मुझे निराशा ही मिली है.' उन्होंने यह भी बताया कि वह ओबामा सरकार के समर्थ थे और पिछले चुनाव में जो बाइडन के समर्थन में वोट डाला था. इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने पूछ लिया, 'क्या आप 2024 के चुनाव रॉन डैसैंटिस का समर्थन करेंगे.' इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा 'हां'. इस जवाब के हिसाब से माना जा रहा है कि अगले चुनाव में एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी रॉन डेसैंटिस का साथ देंगे.

यह भी पढ़ें- किम जोंग ने बताया- मिसाइल लॉन्च करके क्या हासिल करना चाहता है उत्तर कोरिया

कौन हैं रॉन डेसैंटिस?
रिपब्लिकन पार्टी के नेता रॉन डेसैंटिस फिलहाल फ्लोरिडा के 46वें गवर्नर हैं. विपक्ष के काफी चर्चित नेता होने के चलते ऐसी चर्चाएं है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी में चुनौती देंगे. आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए लोगों को अपनी ही पार्टी के नेताओं के मुकाबले ज्यादा समर्थन हासिल करना होता है. ज्यादा समर्थन जुटाने वाले नेता को ही पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- चीन के बाद अब तुर्की के सहारे भारत को आंख दिखा रहा है पाकिस्तान!

अमेरिकी सेना की प्राइमरी यूनिट मानी जाने वाली सील टीम वन (SEAL Team One) में रॉन डेसैंटिस लीगल अडवाइजर रह चुके हैं. वह एक साल के लिए ईराक में तैनात थे. उसके बाद वह कई अलग-अलग राजनीति पदों पर रहे हैं. कोरोना को लेकर वह कम सख्त नियम लागू करने के पक्षधर रहे हैं और फ्लोरिडा में उन्होंने ऐसा ही माहौल रखा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement