Advertisement

UK: डॉक्टर बनने की जिद में बिना डिग्री करती रही इलाज, ऐसे हुआ भंडाफोड़

बिना किसी डिग्री, न ही एमबीबीएस की पढ़ाई की फिर भी एक 19 साल की लड़की लोगों का इलाज करती रही. ये लड़की गले में स्टेथोस्कोप टांगे और सफेद कोट पहनकर किसी भी अस्पताल में पहुंच जाती थी.

Latest News
UK: डॉक्टर बनने की जिद में बिना डिग्री करती रही इलाज, ऐसे हुआ भंडाफोड़
Add DNA as a Preferred Source

लंदन से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां डॉक्टर बनने की सनक में एक लड़की बिना डिग्री लोगों का इलाज करती रही. 19 साल की लड़की क्रेउएना ज्द्राफकोवा, जिनके पास कोई मेडिकल की डिग्री नहीं है, और न ही कभी उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की, लेकिन ये गले में स्टेथोस्कोप टांगे और सफेद कोट पहनकर किसी भी हॉस्पिटल में पहुंच जाती है. खुद को यूं दिखाती है, जैसे वो कोई बड़ी डॉक्टर है. 

बिना डिग्री बनी डॉक्टर 
ऑडी सेंट्रेल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में एक लड़की बिना किसी डग्री डॉक्टर बन अस्पताल पहुंच जाती है. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद को डॉक्टर बताती थी, लेकिन किसी को उसकी बात पर जरा भी शक नहीं हुआ. वह एक डॉक्टर की तरह मरीजों को निर्देश देती थी और परिवार वालों को सांत्वना भी देती ती. इतना ही नहीं कभी-कभी तो वो कुछ दवाइयां भी लिख कर दे देती थी. 


ये भी पढ़ें-US Elections 2024: चुनाव से पहले दिखा Donald Trump का अलग अंदाज, McDonald's में लोगों को परोसे फ्राइज


क्यों किया लड़की ने ऐसा 
लड़की रोज-रोज हॉस्पिटल आती थी ऐसे में स्टॉफ उन्हें नोटिस करने लगा. धीरे-धीरे शक बढ़ा. बाद में पूछताछ पर पता चला की लड़की कोई डॉक्टर नहीं है. इस मामले में क्रेउएना के वकील ने बताया कि वो शरणार्थी हैं. अभाव की वजह से वो कभी मेडिकल कॉलेज नहीं जा पाईं, ना ही कभी ऐसे कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयारी कर पाईं. लेकिन उनका सपना था कि वो एक बड़ी डॉक्टर बनना चाहती थीं. वो ऐसा अपने सपने को जीने के लिए कर रही थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement