Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SCO Summit 2022: क्या चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping से मुलाकात करेंगे PM Modi? सीमा पर टकराव के बीच विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

उज्बेकिस्तान में पीएम मोदी SCO समिट को लेकर यात्रा करने वाले हैं. इस दौरान संभावनाएं हैं कि उनकी चीनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात हो जाए.

SCO Summit 2022: क्या चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping से मुलाकात करेंगे PM Modi? सीमा पर टकराव के बीच विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं (India-China) पिछले दो वर्षों से आमने-सामने हैं. चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चीन का नाम लिए बिना उस पर हमलावर भी रहे हैं. अब पीएम मोदी एससीओ समिट (SCO Summit) में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) का दौरा करने वाले हैं. इसको लेकर अब विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधिकारिक बयान जारी किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या टकराव के बीच पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात करेंगे. 

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी उज़्बेकिस्तान में अगले हफ्ते होने वाले SCO सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.इस मामले मेंविदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए ने बताया है कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुछ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग की भी मुलाकात होगी. 

Pakistan की बाढ़ में हिंदू मंदिर बना मुस्लिम परिवारों का 'शरणार्थी कैंप', मिसाल पेश कर रहा है ये गांव

अभी तक नहीं मिले हैं मोदी और जिनपिंग

जब से चीनी सेना ने एलएसी (LAC) में घुसपैठ की कोशिश कर भारतीय सरजमीं पर कब्जा करने की कोशिश की है तब से दोनों देशों के प्रमुख आमने सामने नहीं आए हैं. यदि दोनों नेता मिलते हैं तो टकराव के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात होगी. यह उम्मीद भी की जा रही है कि यदि यह मुलाकात होती है तो इससे भारत और चीन के बीच जमी कूटनीतिक रिश्तों की बर्फ पिघल सकती है. 

इन नेताओं से भी होगी मुलाकात

आपको बता दें कि चीनी राष्ट्रपति के अलावा इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भी शामिल होंगे. वहीं यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी होंगे. यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी जहां एक बार फिर पाक पीएम शाहबाज शरीफ को नजरंदाज करेंगे बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि पुतिन और मोदी की मुलाकात एक और नए द्विपक्षीय कूटनीतिक आयाम स्थापित कर सकती है.

Pakistan को हथियारों के घटिया पार्ट्स भेज रहा China, पाक सेना ने गुस्से में चीन को सुनाई खरी-खोटी

समरकंद में होगा SCO Summit

आपको बता दें कि उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकात मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर पीएम मोदी समरकंद के होनेवाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. 15-16 सितंबर को SCO का सम्मेलन होगा. यह अस्थिर वैश्विक स्थिति के बीच अहम शिखर सम्मेलन हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement