Advertisement

सऊदी अरब में भयानक सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत, पीड़ित परिवार के संपर्क में दूतावास, हेल्पलाइन नंबर जारी

Saudi Arabia Accident: विदेश मंत्री एस जशंकर ने कहा कि जेद्दा में भारतीय दूतावसा मृतकों के परिवार के संपर्क में है. पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Latest News
सऊदी अरब में भयानक सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत, पीड़ित परिवार के संपर्क में दूतावास, हेल्पलाइन नंबर जारी
Add DNA as a Preferred Source

पश्चिमी सउदी अरब के जीजान के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 9 भारतीयों की मौत हो गई. भारतीय दूतावस ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. भारतीय मिशन ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों से संपर्क में हैं. वहीं विदेश मंत्री एस जयंशकर ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि भारतीय दूतावास इस मामले में पूरा समर्थन कर रहा है.

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया, 'हम सऊदी अरब के पश्चिम क्षेत्र के जीजान के पास एक सड़क हादसे में 9 भारतीयों की दुखद मौत पर गहरो शोक व्यक्त करते हैं. पीड़ित परिवार के साथ हमारे संवेदनाएं हैं. जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास सहायता प्रदान कर रहा है. अधिकारी पीड़ित परिवारों के संपर्क में है.'

संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दूतावास ने कहा कि हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसके जरिए अपनों के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. हालांकि, भारतीय दूतावस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मृतक भारतीय किस राज्य के रहने वाले थे. उनका नाम भी जाहिर नहीं किय गया है.

Helpline Numbers: क्या है हेल्पलाइन नंबर 
8002440003(Toll free)
0122614093
0126614276
0556122301(WhatsApp) 

विदेश मंत्री ने भी जताया दुख
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं.'

बता दें कि सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्य दूतावास मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement