दुनिया
Salvan Momika Murder: स्वीडन की एक मस्जिद के सामने सलवान मोमिका ने कुरान की कुछ प्रतियां जलाई थीं. जिसको लेकर कई मुस्लिम देशों ने नाराजगी जताई.
इराकी एक्टिविस्ट सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सलवान पर स्वीडन के सोडरटाल्जे स्थित होबस्जो में उस समय हमला हुआ जब वह टिकटॉक पर लाइव वीडियो बना रहे थे. सलवान ने दो साल पहले स्वीडन में प्रदर्शन के दौरान एक मस्जिद के सामने इराकी कुरान की प्रतियां जलाई थीं. जिसको लेकर कई मुस्लिम देशों ने नाराजगी जताई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक सवार हमलावर ने सलवान मोमिका को उनके घर के बाहर गोली मारी. बताया जा रहा है कि वह उस समय टिकटॉक पर लाइव था. पुलिस ने सलवान की मौत की पुष्टि कर दी है.
बता दें कि साल 2023 में ईद-उल-अजहा (बकरीद) से कुछ दिन पहले सलवान मोमिका ने इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरानी की प्रतियां चलाई थीं. इसके लिए बकायदा उसने पुलिस से इजाजत ली थी. सलवान ने इस्लाम के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए स्वीडन पुलिस से अनुमति मांगी थी. जिसके लिए उसे एक दिन की मंजूरी मिली थी.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश क्यों पहुंचा है जॉर्ज सोरोस का बेटा? खातिरदारी में मोहम्मद यूनुस हुए नतमस्तक
मुस्लिम धर्म के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इराकी मूल के ईसाई सलवान मोमिका की इस मामले में गुरुवार को अदालत में पेशी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. स्वीडन की कोर्ट में सलवान और अन्य शख्स सलवान नजीम पर एक विशेष धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा था. दोनों ने कुरान की प्रतियां ही नहीं जलाई, बल्कि मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.