दुनिया
फुटबॉलर पाब्लो मारी गंभीर घायल हो गए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले की यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई है.
डीएनए हिंदी: आर्सेनल फुटबॉल क्लब (Arsenal F. C.) के डिफेंडर पाब्लो मारी (Pablo Mari) इटली (Itly) के मिलान (Milan) शहर में कट्टरपंथी हमले की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए हैं. मिलान शहर के असागो (Assago) इलाके के एक शॉपिंग मॉल में एक सिरफिरे हमलावर ने अचानक सभी पर चाकू से हमला कर दिया. 46 वर्षीय हमलावर ने मॉल के एक सुपरस्टोर के अंदर घुसकर पाब्लो समेत 6 लोगों के पेट में चाकू घोंप दिया. इस हमले में सुपरस्टोर के 30 वर्षीय कैशियर की मौत हो गई है, जबकि पाब्लो समेत अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसे फिलहाल आतंकी हमला मानने से इंकार कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर मानसिक अस्वस्थ है और उसने सुपरस्टोर की रैक से ही चाकू उठाया था. फिलहाल पूछताछ चल रही है.
पढ़ें- मैसाचुसेट्स में बड़ा सड़क हादसा, 3 भारतीय छात्रों की मौत, पांच घायल
अचानक किया हमला, हर तरफ थी चीख-पुकार
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के स्थानीय समय के हिसाब से हमलावर ने शाम को 6.30 बजे अचानक ही लोगों को चाकू मारना शुरू कर दिया. यह घटना एक स्थानीय शॉपिंग सेंटर के अंदर कैरीफोर (Carrefour) सुपर स्टोर में हुई. हमला होते ही लोगों में घबराहट से भगदड़ मच गई और हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी. हमलावर के सुपरस्टोर कैशियर समेत 6 लोगों को चाकू मारने के बाद कुछ कस्टमर्स ने हिम्मत दिखाकर उसे मिलकर दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें- Ukraine में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम', रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका पर लगाया गंभीर आरोप
कमर में लगा है पाब्लो को चाकू, अंदरूनी अंग बचे
हमलावर ने स्टोर में मौजूद आर्सेनल के 29 वर्षीय स्पेनिश डिफेंडर पाब्लो मारी की भी कमर में चाकू घोंप दिया. मारी के एजेंट आर्टुरो कैनालेस ने BBC को बताया कि मारी का घाव जिंदगी के लिए खतरे वाला नहीं है. वह होश में हैं और उनके पेट के किसी अहम अंग को नुकसान नहीं हुआ है. मोन्जा के CEO एड्रिनो गालानी ने स्काई इटेलिया को दिए बयान में कहा कि मारी अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ शॉपिंग मॉल में खरीदारी कर रहे थे. उन्होंने अपने बेटे को शॉपिंग ट्रॉली में बैठाया हुआ था और उनकी पत्नी बराबर में खड़ी थीं. इसी दौरान हमलावर ने अचानक उनकी कमर में चाकू मार दिया. गालानी ने कहा कि दर्द से नीचे बैठते समय मारी ने हमलावर को बराबर में मौजूद एक आदमी के गले में चाकू मारते हुए देखा. इससे वह बेहद सदमे में हैं. उनकी कमर में बेहद गहरा घाव हुआ है, लेकिन उनकी जिंदगी खतरे में नहीं है और वो जल्द ही रिकवर कर लेंगे.
पढ़ें- Rishi Sunak: कौन हैं प्रज्ज्वल पांडेय? ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कोर कमेटी में किया शामिल
2020 में आर्सेनल से जुड़े थे मारी
मारी ने जनवरी, 2020 में ब्राजीली क्लब फ्लेमेंगो को छोड़कर आर्सेनल जॉइन किया था. वह गनर्स के लिए 19 मैच खेले हैं और फिलहाल आर्सेनल की तरफ से इटली के टॉप क्लब मोन्जा को लोन पर दिए गए हैं. आर्सेनल के मैनेजर माइकल आरटेटा के मुताबिक, क्लब के टेक्निकल डायरेक्टर एड्यू ने मारी के परिजनों से संपर्क किया है. वह हॉस्पिटल में हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक लग रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.