Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Honda Motors का कर्मचारियों को बोनस पर झटका, कंपनी ने वापस मांगा पैसा, जानिए कारण

Honda कंपनी ने अपने कर्मचारियों को मेमो भेजकर कहा है कि उन्हें ज्यादा बोनस दे दिया गया है, जो वापस लिया जाएगा.

Honda Motors का कर्मचारियों को बोनस पर झटका, कंपनी ने वापस मांगा पैसा, जानिए कारण
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फाइनेंशियल ईयर के पिछले तिमाही में कमाई घटने से परेशान होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने बोनस को लेकर अपने कर्मचारियों को करारा झटका दे दिया है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें 'ओवरपेड' बोनस दे दिया गया है, जो वापस लिया जाएगा.

मौजूदा बढ़ती महंगाई दर और अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता के इस दौर में बोनस को किसी भी कंपनी के कर्मचारियों के लिए  बड़ा सहारा माना जा रहा है. ऐसे में खाते में आ चुके बोनस में से एक बड़ा हिस्सा वापस करने के आदेश की बेहद निंदा हो रही है. बता दें कि होंडा मोटर्स को पिछली तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबल लाभ में 4% से ज्यादा कमी का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें- Smethwick City: इंग्लैंड के मंदिर के बाहर अल्लाह-हू-अकबर के नारे, स्मिथविक में सांप्रदायिक तनाव, क्या है वजह?

क्या कहा है कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में

कंपनी ने अमेरिका के ओहियो (Ohio) स्टेट के मैरिसविले (Marysville) शहर में मौजूद अपनी फैक्टरी के कर्मचारियों को हाल ही में एक मेमो (Memo) भेजा है. इस मेमो में कंपनी ने कहा है कि उसने ओवरपेड बोनस अमाउंट उनके खातों में जमा करा दिया है यानी जितना बोनस बन रहा था, उससे ज्यादा कर्मचारियों को दे दिया गया है. NBC4 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आगे कहा है कि कर्मचारियों को यह ओवरपेड बोनस वापस करना होगा. यदि कर्मचारियों ने इस मेमो का जवाब नहीं दिया तो यह रकम उनकी मंथली सेलरी से ऑटोमेटिकली कट जाएगी.

पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS

कंपनी ने नहीं बताई वापस ली जा रही रकम

NBC4 के मुताबिक, इस बारे में पूछने पर कंपनी ने मेमो भेजने की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को बोनस की रकम का कुछ हिस्सा वापस करने को कहा है. साथ ही दावा किया कि कंपनी का यह कदम पूरी तरह कानूनी है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि कितना बोनस दिया गया था और कर्मचारियों को कितना हिस्सा वापस करना होगा.

पढ़ें- WBSSC Scam: हाई कोर्ट का आदेश- जिनको गड़बड़ी से नौकरी मिली उन्हें बर्खास्त करें, वेटिंग लिस्ट वालों की होगी ज्वाइनिंग

कंपनी ने ऑफिशियल बयान में कहा, इस महीने की शुरुआत में होंडा मोटर्स ने अपने एसोसिएट्स को बोनस पेमेंट दिया था. कुछ लोगों को ओवरपेमेंट हो गया था. बोनस से जुड़ा मुद्दा एक संवेदनशील मामला है और हम इसका अपने एसोसिएट्स पर पड़ने वाला प्रभाव कम से कम रखने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. जैसा कि यह एक निजी मुद्दा है, इसलिए हम इस मामले में इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं देंगे.

पढ़ें- Nepal के राष्ट्रपति ने फिर नहीं किया नागरिकता बिल पर हस्ताक्षर, जानिए इसका भारतीय कनेक्शन

कर्मचारियों की पत्नियों को बजट बिगड़ने का डर

कंपनी के इस कदम से होंडा के कर्मचारियों की पत्नी को घर का बजट बिगड़ने की चिंता सताने लगी है. एक कर्मचारी की पत्नी ने बताया कि उनके पति को बोनस का करीब 10% हिस्सा वापस करने के लिए कहा गया है. यह बेहद अहम रकम है. उन्होंने कहा, क्या आप जानते हैं, यह कार की एक ईएमआई, हमारे कर्ज का आधा हिस्सा...दो या तीन सप्ताह की ग्रॉशरी (घर का सामान) के बराबर है. हमारे लिए यह बड़ी रकम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement