Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कौन हैं Suella Braverman? भारत की ये बेटी बन सकती है ब्रिटेन की गृहमंत्री

Who is Suella Braverman: ब्रिटेन में सोमवार को ही नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हुआ है. लिज ट्रस को नया पीएम चुन लिया गया है. अब उनकी नई कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

कौन हैं Suella Braverman? भारत की ये बेटी बन सकती है ब्रिटेन की गृहमंत्री

Who is Suella Braverman

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लिज ट्रस (Liz Truss) को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया है. आज बोरिस जॉनसन अपने इस्तीफे के साथ उन्हें सत्ता हस्तांतरण करेंगे. इसी के साथ ट्रस की नई कैबिनेट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस कैबिनेट में गृहमंत्री पद के लिए भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन का नाम सबसे आगे है. बताया जा रहा है कि लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट की टॉप टीम तय कर ली है. इसमें वह सुएला को गृहमंत्रालय सौंप सकती हैं. जानते हैं कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन और क्या है उनका भारत से खास कनेक्शन-

भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था जन्म
सुएला ब्रेवरमैन के माता-पिता का भारत से कनेक्शन है. सुएला का जन्म भारतीय मूल के क्रस्टी और उमा फर्नांडिस के घर हुआ था. उनके पिता गोवा के रहने वाले थे. उनकी मां का जन्म मॉरीशस के तमिल परिवार में हुआ था. उनके पिता जहां एक हाउसिंग एसोसिएशन के लिए काम करते थे. वहीं उनका मां एक नर्स थीं. 1960 के दशक में सुएला के माता-पिता ब्रिटेन आ गए थे. 

ये भी पढ़ें- Liz Truss Cabinet: लिज ट्रस बदलेंगी पूरी कैबिनेट, क्या ऋषि सुनक भी रहेंगे नई PM की टीम का हिस्सा?

ग्रेटर लंदन में हुआ था सुएला का जन्म
3 अप्रैल 1980 को सुएला का जन्म ग्रेटर लंदन में हुआ था. उनकी परवरिश वेंबले में हुई. 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन इस समय अटॉर्नी जनरल हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान ट्रस का काफी समर्थन किया था. ट्रस की कैबिनेट में यदि गृह मंत्रालय उन्हें मिलता है तो प्रीति पटेल और साजिद जाविद के बाद ब्रेवरमैन तीसरी अल्पसंख्यक गृह मंत्री होंगी. 

पहले गुजराती मूल की प्रीति थीं गृह मंत्री
इससे पहले तक ब्रिटेन की गृह मंत्री गुजराती मूल की प्रीति पटेल थीं. पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट रणनीति की मुखर आलोचकों में शामिल रहीं प्रीति पटेल को जब गृह मंत्री बनाया गया तब भारतीय मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. बोरिस जॉनसन के विरोध में कई मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद प्रीति पटेल पद पर बनी रही थीं. वह यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनी थीं. 

ये भी पढ़ें- China Earthquake: मौत का आंकड़ा 50 के करीब, सैंकड़ों घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें Video

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement