Advertisement

Hamas की कैद से रिहा हुई महिला सैनिकों ने सुनाई जुल्म की कहानी, 'टॉयलेट साफ कराते थे, रोने और नहाने पर भी थी पाबंदी'

Israel Women Soldiers: हमास की कैद से रिहा हुईं इजरायल की महिला सैनिकों ने बंधक के दिनों की आपबीती सुनाई है. चारों महिला सैनिक ने बताया कि उनके साथ हमास के लोग अमानवीय व्यवहार करते थे. 

Latest News
Hamas की कैद से रिहा हुई महिला सैनिकों ने सुनाई जुल्म की कहानी, 'टॉयलेट साफ कराते थे, रोने और नहाने पर भी थी पाबंदी'

हमास की कैद से रिहा हुईं इजरायली सैनिक

Add DNA as a Preferred Source

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर (Israel Hamas Ceasefire) ते रहले चरण में दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंधकों को रिहा कर रहे हैं. हमास की कैद से छूटी 4 महिला सैनिकों ने अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने बताया कि ये 14 महीने जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था. हमास के लोग उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते थे और कई-कई दिनों तक भूखा रखते थे. कैद से रिहा होने के बाद अपने परिवार से मिलकर चारों महिलाएं काफी भावुक हो गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

परिवार से मिल भावुक हुईं सैनिक 
हमास की कैद से रिहा हुईं इजरायल की चारों महिला सैनिक अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गईं. यातना और कैद से रिहाई के बाद अपनों के बीच पहुंचकर चारों महिला सैनिक फूट-फूटकर रो पड़ीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिहाई से पहले ही उनके परिवार को सूचना दी गई थी. इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से घर वापसी का वीडियो शेयर किया गया है. आईडीएफ ने इन चारों महिलाओं की वापसी को राहत का पल बताते हुए कहा कि इजरायल को इनकी बहादुरी पर गर्व है.


यह भी पढ़ें: Hamas की कैद से रिहा हुईं IDF की 4 महिला सैनिक, सीजफायर के छठे दिन Israel ने रिहा किए 200 फिलिस्तीनी


महिला कैदियों ने सुनाई हमास की दरिंदगी 
रिहा हुई चारों महिला कैदियों ने बताया कि उन्हें गाजा के अलग-अलग हिस्सों में कैद के दौरान रखा गया था. हमास के लड़ाके उनसे खाना बनवाते थे, टॉयलेट साफ कराते थे और कई-कई दिनों तक उन्हें खाना नहीं देते थे. उन्हें परेशान करने के लिए रात में सोने नहीं देते थे और कई बार उनके नहाने पर भी मनाही थी. इतना ही नहीं उन्हें रोने भी नहीं देते थे और उनके साथ मारपीट भी की गई. रिहाई वाले दिन उन्हें उनकी वर्दी लौटाई गई थी. 


यह भी पढ़ें: US News: राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में आए Trump, 538 प्रवासी गिरफ्तार, एक आतंकवादी को भी किया डिपोर्ट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement