Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

एक झटके में पलट गई ड्राइवर की किस्मत, सुबह नौकरी पर गया शाम को बन गया 33 करोड़ का मालिक

ड्राइवरी की नौकरी शुरू करने के दौरान पहली बार लॉटरी टिकट खरीदकर अजमाई थी किस्मत. पहली ही बार में हाथ लगा जैकपॉट.

एक झटके में पलट गई ड्राइवर की किस्मत, सुबह नौकरी पर गया शाम को बन गया 33 करोड़ का मालिक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कहते हैं कि जब भी ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है कुछ ऐसा ही भारतीय मूल क ड्राइवर अजय ओगुला के साथ हुआ. दुबई में ड्राइवर की नौकरी करने वाले 31 वर्षीय रोज की तरह अपने काम पर निकले और शाम के समय एक ही झटके में 33 करोड़ रुपये मालिक बन गए. एक ही झटके में करोड़पति बनने वाले अजय ने जैकपॉट जीत लिया. उन्हें बताया गया कि उन्हें काफी देर खुद इतनी बड़ी रकम जीतने पर भरोसा नहीं हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी जब परिवार को दी तो उन्होंने भी अजय का मजाक समझकर फोन काट दिया, लेकिन विश्वास दिलाने पर सब दंग रह गए. 

दुबई के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, दक्षिण भारत के गांव के रहने वाले अजय ओगुला आज से चार साल पूर्व नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे. यहां हाल में वे एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर की नौकरी करते हैं. यहां वह हर माह 3200 दिरहम यानी करीब 72 हजार भारतीय रुपये कमाते हैं. उन्होंने पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा था. इसके बाद वह अपनी नौकरी पर ध्यान देने लगे. इस बीच ही उनका वहीं लॉटरी टिकट जैकपॉट में बदला गया. उन्हें इस पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. अजय ने बताया कि उन्हें 15 मिलियन दिरहम यानी 33 करोड़ 70 लाख रुपये से भी ज्यादा की लॉटरी लगी है. 

मीडिया में आई खबरों को देख परिवार को हुआ विश्वास

अजय ने बताया कि उन्होंने लॉटरी ​जीतने की जानकारी मां और भाई बहनों को दी, लेकिन किसी को भी विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद मीडिया में खबरें देखने पर उन्होंने लॉटरी जीतने की बात मानी. इस के बाद से ही घर में लोगों की खुशी ​का ठिकाना नहीं है. 

चैरिटी ट्रस्ट बनाएंगे और गांव के करेंगे विकास

अजय ने बताया कि लॉटरी से मिले पैसे से वह चैरिटी ट्रस्ट बनाकर लोगों के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही इस पैसे अपने और पड़ोसी गांवों में मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करेंगे. गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए अपने इस रुपये को खर्च करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement