जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई मोदी सरकार

आदित्य प्रकाश | Updated:Mar 23, 2024, 04:14 PM IST

External Affairs Minister S Jaishankar 

जर्मनी (Germany) के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें कड़ा विरोध जताया गया है.

दिल्ली शराब मामले (Delhi Liquor Case) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ED की हिरासत में हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर कल जर्मनी (Germany) के विदेश मंत्रालय की तरफ से टिप्पणी आई थी. इस टिप्पणी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से जर्मन दूतावास को तलब भी किया गया है.

क्या था जर्मनी का बयान
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जर्मनी के विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से एक बयान जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि 'भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है. हमें आशा है कि न्यायापालिका की आजादी और लोकतांत्रिक मूल्यों का इस केस में भी ध्यान रखा जाएगा. अरविंद केजरीवाल को भी एक निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया का पूरा हक है.' 

यह भी पढ़ें: जेल से Arvind Kejriwal ने क्या भेजा संदेश? सुनीता केजरीवाल ने सुनाया  

भारत का पलटवार
जर्मनी के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि 'इस मामले लेकर नई दिल्ली के जर्मन दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया गया है, और उनके सामने कड़ा विरोध जताया गया है. भारत ऐसे बयान को अपने न्यायिक प्रक्रिया में दखल के तौर पर देखता है.'

 28 मार्च तक 6 दिन की ED हिरासत 
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 28 मार्च तक 6 दिन की ED हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को उनके आवास पर दो घंटे की पूछताछ के बाद ED उन्हें दिल्ली शराब मामले को लेकर हिरासत में ले लिया था

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arvind Kejriwal Germany indian foreign policy