Advertisement

इजरायल ने हिजबुल्लाह की सुरंग को किया तबाह, ऐसे हुई थी भूमिगत खूफिया मार्ग की जानकारी

IDF ने पिछले दो सालों से हिजबु्ल्लाह जो सुंरग बना रहा था उसको तबाह कर दिया है. जानकारी के अनुसार जब सेना ने इस सुरंग की तलाशी ली तो यहां कई विस्फोटक हथियार भी पाए गए हैं.

Latest News
इजरायल ने हिजबुल्लाह की सुरंग को किया तबाह, ऐसे हुई थी भूमिगत खूफिया मार्ग की जानकारी

hezbollah tunnel inside israeli border idf destroyed it

Add DNA as a Preferred Source

इजरायली सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि उसने लेबनान से इजरायली इलाके में कई मीटर तक घुसने वाली एक हिज्बुल्लाह सुरंग को ध्वस्त कर दिया है. IDF ने खुलासा किया है कि हिज्बुल्लाह ने करीब दो साल पहले सुरंग का निर्माण शुरू किया था. सेना ने ये भी बताया है कि जब से हिजबुल्लाह इस सुंरग का निर्माण कर रहा था तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी. 

IDF ने बताया है कि इस सुंरग का इजरायली क्षेत्र में कोई भी निकास नहीं था बल्कि इसका रास्ता बॉर्डर के पश्चिमी इलाके में, लेबनानी गांव मरवाहिन के पास, इजरायली समुदाय जारिट के ठीक सामने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लू लाइन को लगभग 10 मीटर पार करता था. 

कोई भी खतरा नहीं है
सेना ने बताया कि इस सुरंग से कभी भी किसी भी शहर को कोई भी खतरा नहीं था,  हिजबुल्लाह दो साल पहले जिस सुरंग का निर्माण कर रहा था उसकी जानकारी पहले से IDF को थी, हालांकि इस बात की जानकारी हिजबुल्लाह को नहीं थी कि आईडीएफ को खूफिया मार्ग के बारे में पहले से पता है. 


यह भी पढ़ें- Ratan Tata का निधन, अब उनके बाद कौन संभालेगा Tata Group की 100 कंपनियां


सुरंग में मिले कई विस्फोटक और हथियार
Times of Israel के मुताबिक, जब सेना ने इस सुंरग की तलाशी ली तो पता चला कि सुरंग कई विस्फोटक एंटी-टैंक मिसाइलों सहित हथियार मिले हैं. अब आईडीएफ ने ये भी बताया कि इजरायल में प्रवेश करने के लिए कोई भी अन्य ऐसी सुरंग नहीं है कि जिसके बारे में जानकारी हो. ज्ञात सभी सुरगों को ध्वस्त कर दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement