Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

FIFA World Cup 2022: दो महीने बाद ईरान में हिंसा की जगह जश्न, वेल्स पर जीत के बाद सरकार ने रिहा किए 709 कैदी

Iran Football Team के शुक्रवार को वेल्स को 2-0 से हराने के बाद दो महीने से सड़कों पर दिख रहे हिंसक प्रदर्शनों की जगह जीत के जश्न दिखने लगे.

FIFA World Cup 2022: दो महीने बाद ईरान में हिंसा की जगह जश्न, वेल्स पर जीत के बाद सरकार ने रिहा किए 709 कैदी

ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ईरान की फुटबॉल टीम को वेल्स पर 2-0 से जीत मिलने के बाद वहां जश्न का माहौल है. ईरान की सरकार ने राष्ट्रीय टीम (Iran Football Team) को शुक्रवार के दिन मिली इस जीत की खुशी में 700 से ज्यादा कैदियों की सजा माफ कर दी है या फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है. ईरान की सरकारी न्यायपालिका की वेबसाइट Mizan Online के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में बनी जेलों से कुल 709 कैदियों को छोड़ा गया है. इनमें से कुछ लोग देश में हालिया गतिविधियों के दौरान गिरफ्तार किया गया था. वेबसाइट ने हालांकि इन गतिविधियों को हिंसक दंगे कहने से परहेज किया है, जिन्होंने पिछले दो महीने से पूरे ईरान को हिला रखा है.

पढ़ें- एक बार फिर लीक हुआ WhatsApp का डाटा, चेक करें कहीं आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं है खतरा

महसा अमीनी की मौत के बाद से हो रहे हिंसक प्रदर्शन

ईरान में 16 सितंबर से सड़क पर हिजाब विरोधी हिंसक प्रदर्शनों (Anti Hijab Protest) का दौर चल रहा है. ये प्रदर्शन 22 साल की महसा अमीनी की मोरेलिटी पुलिस की हिरासत में मौत के बाद शुरू हुआ था, जिसे ईरान के महिलाओं के लिए बने कड़े ड्रेस रूल्स को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में बहुत सारी जानी-मानी हस्ती भी शामिल हुई थी, जिन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

पढ़ें- Delhi AIIMS Server Hack: हैकर्स ने मांगे 200 करोड़ रुपये, यहां पढ़ें देश के अब तक हुए 7 बड़े हैकिंग केस

इन हस्तियों को भी किया गया रिहा

कई ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में अलग से कुछ हस्तियों के बारे में बताया गया है, जिनके नाम ईरानी फुटबॉल टीम की जीत के बाद रिहा किए लोगों की लिस्ट में होने का दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मशहूर ईरानी अभिनेता हेंगामेह गजियानी (Iranian actor Hengameh Ghaziani) को जमानत पर रिहा किया गया है. उन्हें प्रदर्शनों का समर्थन करने पर गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- Shraddha Murder Case: FSL दफ्तर के बाहर आफताब पर हमले की कोशिश, तलवार लेकर आए थे दो लोग

गजियानी के अलावा पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी वोरिया गाफूरी (former international footballer Voria Ghafouri) और असंतुष्ट नेता हुसैन रोनाघी (Hossein Ronaghi) को भी जमानत पर रिहा किया गया है. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना (Irna) के मुताबिक, सरकारी टीवी के पूर्व होस्ट महमूद शहरियारी (Mahmoud Shahriari) को भी 2 महीने बाद रिहा किया गया है. 63 साल के शहरियारी पर दंगों को बढ़ावा देने का आरोप है. 

पढ़ें- Pandav Nagar murder: मां ने बेटे के साथ मिलकर क्यों किए पति के 10 टुकड़े, पुलिस पूछताछ में खुला राज

14,000 लोग गिरफ्तार हैं ईरान में

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (United Nations high commissioner for human rights) वोल्कर तुर्क ने पिछले सप्ताह ईरानी हिरासत की आलोचना की थी. वोल्कर तुर्क (Volker Turk) ने दावा किया था कि हिजाब विरोधी प्रदर्शन के आरोप में ईरान ने 14,000 लोगों को हिरासत में ले रखा है. हालांकि ईरानी न्यायपालिका ने कहा था कि प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से 2,000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा किया गया है.

पढ़ें- लग्जरी कार खरीदने से ज्यादा SIP में पैसा Invest कर रहे हैं युवा, Mutual Fund निवेश ने पकड़ी रफ्तार

ईरान ने पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच जीता

ईरान की फुटबॉल टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2-6 से हार गई थी, लेकिन शुक्रवार को उसने वेल्स को स्टॉपेज-टाइम में दो गोल करते हुए हराकर अपने अभियान को नया जीवन दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement