दुनिया
डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर रोक लगा दिया है. अमेरिकी कंपनियां बांग्लादेश के कपड़ा, ऊर्जा, कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करती हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बांग्लादेश को दी जाने वाली सभी तरह की मदद पर रोक लगाने का फैसला लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद USAID ने बांग्लादेश में अपने सभी काम रोक दिए हैं. शनिवार, 25 जनवरी को जारी एक पत्र में USAID ने अपने सहयोगियों को सभी अनुबंध, अनुदान और सहायता कार्यक्रम तुरंत बंद करने के लिए कहा. ऐसे में ये फैसला बांग्लादेश केलिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर होगा असर
बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में अमेरिकी निवेश हमेशा अहम रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 तक बांग्लादेश में अमेरिका का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लगभग 3 बिलियन डॉलर था. अमेरिकी कंपनियां बांग्लादेश के कपड़ा, ऊर्जा, कृषि, और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रमुख निवेशक हैं. अमेरिका के प्रमुख निवेश क्षेत्रों में वस्त्र उद्योग सबसे प्रमुख है.
ये भी पढ़ें-Israel की सेना ने अब लेबनान में डाला डेरा, क्या एक और युद्ध की तैयारी में हैं बेंजामिन नेतन्याहू?
इसके अलावा अमेरिका की कंपनियों का बांग्लादेश के ऊर्जा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में भी बड़ा निवेश है. अब अचानक रोक से इन क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं पर असर पड़ेगा. साथ ही इस कदम के बाद अमेरिका और बांग्लादेश के रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है. इन फैसले के बाद बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.