Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Pakistan को हथियारों के घटिया पार्ट्स भेज रहा China, पाक सेना ने गुस्से में चीन को सुनाई खरी-खोटी

पकिस्तानी सेना को हथियारों के मोर्चे पर एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि चीन द्वारा भेजे गए हथियारों के पार्ट्स घटिया क्वालिटी के पाए गए हैं.

Pakistan को हथियारों के घटिया पार्ट्स भेज रहा China, पाक सेना ने गुस्से में चीन को सुनाई खरी-खोटी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चीन पाकिस्तान (Pakistan) का प्रत्येक मोर्चे पर वैश्विक क्षेत्र में समर्थन करता रहा है. इसके पीछे चीन की विस्तारवादी नीति रही है. वहीं पाकिस्तान को लगता है कि चीन उसका दोस्त है. ऐसे में एक बार फिर चीन ने पाकिस्तान को दोस्ती के नाम पर ठग लिया है और जो हथियार पाकिस्तान को बेचे थे वे सभी घटिया क्वालिटी के हैं. इस ठगी को लेकर अब पाकिस्तान चीन पर बरस पड़ा है और चीन के खिलाफ पाक ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

दरअसल, चीन से पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) को जिन हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई की जा रही है, उनमें से ज्यादातर घटिया क्वालिटी के खराब हैं. इसके चलते काफी सारे हथियार जंग खा रहे हैं. इसके चलते अब पाकिस्तानी सेना भी चीन से परेशान हो गई है और अब नाराजगी भी जाहिर कर दी है. वहीं चीन के खराब पार्ट्स के चलते पाकिस्तान में टैंकों का प्रोडक्शन भी लगभग ठप हो गया है. पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमेशा ही नापाक इरादे रखता रहा है. इसके चलते वह अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने में लगा है. 

'आर्टिकल 370 को नहीं दिला सकता वापस, 10 दिन में करूंगा नई पार्टी का ऐलान', बारामुला में बोले गुलाम नबी आजाद

घटिया पार्ट्स भेज रहा है चीन

पाकिस्तान अपने रडार से लेकर टैंक, मिसाइल, फाइटर जेट और वार शिप चीन से खरीद रहा है. वहीं खास बात यह है कि कई ऐसे हथियार भी शामिल हैं जो कि चीन और पाकिस्तान मिलकर बनाते हैं. अब पाकिस्तान की नाराजगी यह है कि चीन जो पार्ट्स भेज रहा है वे सभी पार्ट्स हथियारों के लिहाज से काफी घटिया क्वालिटी के हैं. इसके चलते पाकिस्तान के हथियार बर्बाद हो रहे हैं. 
 
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के अल खालिद टैंकों के पार्टस ने मिलने की वजह से पिछले महीने पाकिस्तानी सेना के लिए टैंक और आर्म्ड बनाने वाली Heavy Industries Taxila (HIT) ने चीन को भेजे गए एक फैक्स में नाराजगी जताते हुए कहा है कि HIT की टैंक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री (Tank Manufacturing Factory) में टैंकों के पार्टस चीन से न मिल पाने की वजह से पाकिस्तानी सेना के आधुनिकीकरण पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

2015 में चीन के साथ हुआ था सहयोग

जानकारी के मुताबिक चीन के सहयोग से 2015 में जिन अल खालिद-1 टैंकों को पांच साल में तैयार करने पर काम शुरू किया गया था. अब उनमें 7 साल की देरी हो चुकी है और अब तक सिर्फ 94 अल खालिद टैंकों को बनाने का काम पूरा हुआ है. वहीं अहम बात यह है कि 16 टैंक फैक्ट्री में जंग खा रहे हैं.

पिछले साल पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने हथियारों के प्रोडक्शन को लेकर उस दौरान खुशी जाहिर की थी कि HIT स्वदेशी हथियारों को विकसित करने में लगा है. पाकिस्तान की वो खुशी ज्यादा न चल सकी क्योंकि चीन के पार्ट्स खराब निकल रहे हैं. 

(रिपोर्ट- मनीष शुक्ला)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement