Advertisement

संकट में घिरे Justin Trudeau, कनाडा की डिप्टी PM क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने उप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा, 'एक मंत्री और प्रधानमंत्री को उसके विश्वास के साथ बोलना चाहिए. आज हमारा देश गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है.'

Latest News
संकट में घिरे Justin Trudeau, कनाडा की डिप्टी PM क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

Canada Deputy PM Chrystia Freeland 

Add DNA as a Preferred Source

कनाडा के डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के साथ कनाडा को आगे बढ़ाने के रास्तों से सहमत नहीं है. क्रिस्टिया, ट्रूडो की बेहद करीबी नेता मानी जाती थीं. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निर्जर की हत्या के मामले में भारत-कनाडा के रिश्तों में दरार आने के बाद जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने उप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जस्टिन ट्रूडो को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने लिखा, 'आप नहीं चाहते कि मैं वित्त मंत्री के रूप में काम करूं. मुझे मंत्रिमंडल में एक अन्य पद देने की पेश की गई. चिंतन करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि मेरा कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र सही और ईमानदार सास्ता है.'

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने क्यों दिया इस्तीफा?
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की चिट्ठी में लिखा, 'पिछले कई हफ्तों से आप (जस्टिन ट्रूडो) और मैं कनाडा को सर्वोत्तम मार्ग पर ले जाने के बारे में असहमत हैं.' क्रिस्टिया फ्रीलैंड कनाडा की डिप्टी पीएम ही नहीं वह वित्त मंत्री का पद भी संभाल रही थीं. 


यह भी पढ़ें- BJP का अपने सांसदों को व्हिप, कल लोकसभा में पेश हो सकता है वन नेशन वन इलेक्शन बिल


क्रिस्टिया ने कहा कि एक मंत्री और प्रधानमंत्री को उसके विश्वास के साथ बोलना चाहिए. आज हमारा देश गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है. अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है. इन चुनौतियों को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement