Russia-Ukraine War Live: पश्चिमी देशों पर प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा रूस, बड़े नुकसान की दी धमकी | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 09, 2022, 02:03 PM IST

डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 14वां दिन है और एक तरफ जहां रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला बोल रही है तो वहीं यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए एक बार फिर रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है. वहीं रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी के बीच अब अमेरिका (America) ने रूस पर तेल से जुड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. वहीं एक राहत की खबर यह भी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेन्स्की ने संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा  है कि वो नाटो में शामिल नहीं ंहोना चाहते हैं. 

LIVE Blog

जेलेन्स्की ने कहा है कि वो यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन से भी रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.