Advertisement

Russia-Ukraine War Live: Odessa की ओर बढ़ रहे रूस के जंगी जहाज, यूक्रेन को सता रहा समंदर से हमले का डर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है. दोनों देशों के बीच भीषण जंग चल रही है. कीव, खारकीव और खेरसॉन जैसे शहरों पर रूस कब्जा जमा चुका है.

Russia-Ukraine War Live: Odessa की ओर बढ़ रहे रूस के जंगी जहाज, यूक्रेन को सता रहा समंदर से हमले का डर

Russia Ukraine War Ship

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव पारित किया है. यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत भी गुरुवार को होगी. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. रूस ने कीव के रक्षा मंत्रालय के पास भी धमाका किया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के प्रमुख अभियोजक ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान युद्ध अपराधों के लिए रूस के खिलाफ जांच की घोषणा की है. रूसी सैनिकों ने अब यूक्रेन के बड़े शहरों में से एक खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश के नागरिकों से अपील की है कि देशवासी रूस के आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ें. पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहें और पेज रिफ्रेश करते रहें.
 

LIVE BLOG

  • 03 Mar 2022, 21:53 PM

    यूक्रेन के सैनिक यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र वाले शहर को रूसी सैनिकों के कब्जे में जाने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं- एनेरहोदार के मेयर 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 21:27 PM

    एक बड़ा रूसी काफिला, नीपर नदी के किनारे स्थित प्रमुख ऊर्जा केंद्र, एनरहोदर शहर की तरफ बढ़ रहा है: मेयर

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 21:16 PM

    यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहिव पर रूस के हमले में कम से कम 22 नागरिक मारे गए, बचावकर्मी मलबे में अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं: AP

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 14:23 PM

    रूस की नौसेनाएं पहुंच रही हैं ओडेसा

    यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी जहाज और रॉकेट ब्लैक सी के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित देश के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के पास पहुंच रही हैं. यूक्रेन ने कहा है कि ब्लैक सी में रूस का एक बड़ा जंगी जहाज पहुंच रहा है. ओडेशा की तट की ओर लगातार जहाज आगे बढ़ रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 14:22 PM

    'हिटलर को जगह नहीं तो पुतिन को क्यों रखेंगे', पेरिस के Grevin museum से हटाया गया रूसी राष्ट्रपति का Wax statue



    यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की छवि दुनिया की नजरों में खलनायक जैसी बनती जा रही है. पश्चिमी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध बढ़ाते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले दिनों पुतिन को तानाशाह बताया था. अब फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित गेविन म्‍यूजियम (Grevin museum) ने भी पुतिन की तुलना हिटलर से की है. इतना ही नहीं यहां पर लगा पुतिन का एक वैक्‍स स्‍टैच्‍यू (Wax statue) हटा दिया गया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 13:58 PM

    Ukraine Crisis: यूक्रेन से छात्रों के रेस्क्यू का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अदालत ने किया अटॉर्नी जनरल को तलब

    यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है. छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए वायुसेना भी सामने आ चुकी है. छात्रों की सुरक्षित यूक्रेन से निकासी का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को तलब किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 11:50 AM

    समंदर से यूक्रेन पर हमला करेगा रूस



    यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच वेस्टर्न क्रीमिया में रूसी नौसेनिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे ब्लैक सी में रूस की बड़ी तैयारी माना जा रहा है. रूस समंदर के जरिए बड़े सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. यूक्रेन पर चौतरफा हमला हो रहा है.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 13:02 PM

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच क्वाड देशों की अहम बैठक, क्या होगी बातचीत?



    रूस-यूक्रेन का युद्ध आठवें दिन भी चल रहा है. क्वाड देशों के नेताओं की आज वर्चुअल बैठक होने जा रही है. क्वाड देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्काट मारिसन और जापानी पीएम फुमियो किशिदा शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की जानकारी दी. दिग्गज नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी आज चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 11:50 AM

    S-400 के साथ युद्धाभ्यास कर रहा है रूस



    रूस एस-400 को अपने सैन्य खेमे में शामिल करके युद्धाभ्यास कर रहा है. अमेरिका ने आशंका जताई है कि समंदर के रास्ते बड़े हमले की तैयारी में रूस जुटा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 11:36 AM

    कीव में रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक



    रूसी सेना ने कीव में रेलवे स्टेशन पर हमला किया है. रूस ने कीव में दक्षिणी रेलवे स्टेशन पर हवाई हमला किया और मिसाइल दागे, जहां से यूक्रेनी महिलाओं और बच्चों को निकाला जा रहा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 11:49 AM

    परमाणु हमले की धमकी से दहशत में Europe, रेडिएशन से बचने के लिए लोग कर रहे इन गोलियों का स्टॉक



    रूस के यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमलों  (Russia-Ukraine War) के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने परमाणु हमले की धमकी दे दी है. रूस की परमाणु निवारण फोर्स (Nuclear Deterrence Force) पहले ही अलर्ट मोड पर है. पुतिन की धमकी के बाद यूरोपीय (Europe) देशों में दहशत का माहौल है. लोगों ने इससे बचने के लिए अभी से उपाय शुरू कर दिए हैं.  

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 10:34 AM

    भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है Ukraine? रूस के दावे को भारत ने किया खारिज

    रूस (Russia) के आक्रमण के बाद यूक्रेन (Ukraine) में भीषण तबाही मची है. भारतीय छात्र बड़ी संख्या में यूक्रेन में फंसे हुए हैं. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को रूस के दावों के जवाब में कहा है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए है. किसी भी छात्र के बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट नहीं मिली है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:32 AM

    खारकीव में हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर

    यूक्रेन और रूस की जंग भयावह हो गई है. खारकीव पर रूस के भीषण हमले में पूरा शहर तबाह हो चुका है. खारकीव की आबादी 15 लाख है लेकिन स्थितियां भयावह नजर रही हैं. हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस के हमले में अब तक 2,000 बेगुनाह नागरिकों की जान जा चुकी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:29 AM

    Russia के खिलाफ एकजुट पश्चिमी देश, कीव पर भीषण बमबारी कर रही रूसी सेना



    रूस (Russia) पर यूक्रेन (Ukraine) आक्रमण की वजह से लगातार पश्चिमी देश दबाव बना रहे हैं. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अधिकतर देशों ने मांग की है कि रूस, यूक्रेन से बाहर निकले. रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में बमबारी फिर शुरू कर दी है और इससे देश की राजधानी पर खतरा बढ़ गया है. रूस ने शहर के प्रमुख रणनीतिक बंदरगाहों को भी घेर लिया है.

     

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 8:05 AM

    भारत ने रूस के दावे को किया खारिज



    भारत ने रूस के यूक्रेन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. सरकार ने कहा है कि हमें भारतीय छात्रों के बंधक बनाने की कोई खबर नहीं मिली है. यूक्रेन के अधिकरी छात्रों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:28 AM

    रूसी हमले के बाद 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन



    रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि एक सप्ताह से अंदर 10 लाख लोग यूक्रेन से भाग गए हैं. रूस यूक्रेन पर भीषण हमला कर रहा है, जिसकी वजह से नागरिकों के प्राणों पर संकट है. यूएनएचसीआर की गणना के मुताबिक एक सप्ताह से भी कम समय में पलायन करने वाले लोगों की यह संख्या यूक्रेन की आबादी के 2 प्रतिशत से अधिक के बराबर है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:28 AM

    Russia Ukraine War: यूक्रेन से रूसी सेना हटाने के लिए UNGA में प्रस्ताव पास, भारत नहीं हुआ वोटिंग में शामिल



    यूक्रेन में रूस की सेना लगातार हमले (Russia Ukraine War) कर रही है. खेरासन और खासकीव (Kharkiv) के बाद अब राजधानी कीव पर हमले तेज हो गए हैं. यूक्रेन के कई शहर रूसी सेना के हमलों से पूरी तरह उजड़ गए हैं. इसी को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव में यूक्रेन से रूस की सेना को हटाने को कहा गया. इस प्रस्ताव पर 181 देशों ने भाग लिया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 141 देश जबकि विरोध में 5 देशों ने वोट किया. भारत समेत 35 देश वोटिंग से दूर रहे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:27 AM

    Russia Ukraine War: रूस आखिर चाहता क्या है? ताबड़तोड़ हमलों के बाद Ukraine के पास क्या बचे रास्ते ?

    यूक्रेन (Ukraine) के साथ जारी रूस (Russia) की जंग का फिलहाल कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. नाटो (NATO) को लेकर रूस की 2 मांगें सामने आ रही हैं. पहली ये है कि नाटो का अब और विस्तार ना किया जाए. इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एक पुख्ता और कानूनी रूप से मजबूत आश्वासन चाहते हैं. पुतिन का तर्क ये भी है कि अगर यूक्रेन नाटो का हिस्सा बनता है तो वह क्रीमिया पर दोबारा कब्जे की कोशिश कर सकता है. पुतिन का मानना है कि पश्चिमी देशों ने 1990 में ये वादा किया था कि पूर्व की ओर नाटो एक इंच भी विस्तार नहीं करेगा, लेकिन इस वादे को तोड़ा गया है. हालांकि यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि पुतिन जिस वक्त की बात कर रहे हैं, उस समय तक सोवियत संघ अस्तित्व में था. फिलहाल नाटो के सदस्य 30 देश हैं और उनकी नीति 'हर किसी के लिए दरवाज़े खुले रखने' की है. ये सभी देश इस नीति से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:26 AM

    Russia Ukraine War: रोमानिया से 200 भारतीय छात्रों को लेकर लौटा C-17 ग्लोबमास्टर

    यूक्रेन में रूस के हमले (Russia Ukraine War) के बाद रोमानिया में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारतीय वायु सेना (India Air Force) का पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान लौट आया है. इसमें लगभग 200 भारतीय नागरिक सवार थे. एयर फोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अपने होम बेस हिंडन पर लैंड हुआ. यहां रोमानिया से लौटे भारतीयों को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रिसीव किया. छात्रों ने विमान से उतरते ही 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. कई छात्र-छात्राएं इस दौरान भावुक नजर आए.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:25 AM

    Russia के खिलाफ यूरोपीय देश लगा रहे प्रतिबंध, क्या भारत में S-400 की सप्लाई पर पड़ेगा असर?

    रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच बीते 7 दिनों से भीषण जंग जारी है. रूस के हमलों की वजह से यूरोपीय देश लगातार कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं. रूस भारत का अहम रणनीतिक भागीदार भी है. ऐसे में भारत और रूस के बीच एस-400 (S-400) के प्रभावित होने की बात कही जा रही है. रूस, भारत को एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम दे रहा है. अहम सवाल यह है कि क्या यह डील पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित होगी?

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 9:18 AM

    पुतिन की धमकी से फैली दहशत, अफवाह की वजह से दवाइयों की किल्लत



    व्लादिमीर पुतिन की धमकी की वजह से सेंट्रल यूरोप चिंतित हो गया है. पोलैंड से लेकर बेलारूस तक दहशत का माहौल है. न्यूक्लियर अटैक की दहशत के बीच लोग आयोडीन की गोलियां खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं. उनका मानना ​​​​है कि परमाणु हमले हुआ तो यही आयोडीन, रेडिएशन से उनका बचाव करेगा. यही वजह है कि आयोडीन पिल्स से लेकर सिरप तक की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि यूरोप के कई देशों में उसकी शॉर्टेज यानी किल्लत हो गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 7:30 AM

    भारतीयों के सुरक्षित निकासी के लिए तैयार हैं रूसी अधिकारी



    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के अधिकारियों ने भारतीय छात्रों के एक बड़े समूह को जबरन हिरासत में लिया है. रूस के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन के अधिकारियों ने नियमों के विरुद्ध ये कार्रवाई की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिया है कि वो भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी उपाय करने को तैयार है. जिससे भारतीय छात्र सुरक्षित अपने देश लौट सकें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 7:27 AM

    यूक्रेन संकट की वजह से लगातार बढ़ रही हैं तेल की कीमतें



    अमेरिका और यूरोप के शेयर मार्केट पर भी रूस-यूक्रेन के अटैक का असर पड़ा है. कच्चे तेल की कीमतें वहां 110 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Mar 2022, 7:27 AM

    पीएम मोदी कर चुके हैं पुतिन से बातचीत



    रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान जारी है. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक बार फिर बात की और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement