May 5, 2024, 11:19 AM IST

इसी साल शुरू हुआ ये धर्म! चर्चाओं में छाया हुआ है

Aditya Prakash

ये दुनिया विविधताओं से भरा हुआ है, इसी तरह लोगों की आस्थाएं भी विविध हैं.

ऐसे में हर दशक-हर साल नए धर्मों और नए पंथों का जन्म होता रहता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

अमेरिका के एक मशहूर सिंगर हैं कान्ये वेस्ट, हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि वो स्वयं 'इश्वर' हैं, और वही इस दुनिया चलाते हैं.

हालांकि उनकी तरफ से ये दावे पिछले एक दशक से किए जा रहे हैं.

उनके धर्म का नाम यीज़ियानिटी है, उन्होंने और उसके समर्थकों ने 2013-14 में यीज़स चर्च के साथ इसकी स्थापना की थी.

इस धर्म के सदस्य बनने के लिए इसके 5 सिद्धांतों पर यकीन करना होता है.

इस साल 2024 के मार्च में उन्होंने नई घोषणाएं की हैं, अपने धर्म यीज़ियानिटी में नई चीजें जोड़ी हैं, और उसे नए सिरे से शुरू किया है. 

इस हिसाब से ये धर्म अपने नए रूप में इसी साल शुरू हुआ है. इस धर्म को लेकर काफी विवाद भी बना हुआ है. कुछ लोग इसे पुराना धर्म बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे इसी साल का धर्म बता रहे हैं.