Apr 24, 2024, 11:51 PM IST

दुनिया का वो इकलौता देश, जहां सरकार करती है सांपों का सफाया

Rahish Khan

दुनिया के हम किसी भी हिस्से में चले जाएं सांप हमें देखने को मिल ही जाते हैं.

सांपों की कई तरह की प्रजातियां होती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं, जहां एक भी सांप नहीं है.

इतना ही नहीं सापों के खिलाफ इस देश ने पॉलिसी भी बना रखी है. वह खुद सांपों का सफाया करती है.

दुनिया में न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है.

न्यूजीलैंड में अगर सांप दिख भी गया तो उसे मार दिया जाता है या फिर देश से बाहर छुड़वा दिया जाता है.

यहां सांप रखने पर भी पांबदी है. अगर किसी के पास सांप पाया गया तो उसे कड़ी सजा दी जाती है.

न्यूजीलैंड में सरकार ने एंटी Snake Policy बना रखी है, जिसमें सांप लाना और रखना गैरकानूनी है.

न्यूजीलैंड का मानना है कि सांप उसके पर्यावरण के लिए खतरा बन सकता है.

सांप दूसरे जीव-जंतु और वनस्पतियों को खत्म कर सकते हैं. इसलिए इन्हें देश से दूर रखा गया है.