May 3, 2024, 12:11 PM IST

क्या चीन का होगा बंटवारा? जानिए वजह 

Aditya Prakash

चीन में एक प्रांत है उसका नाम है शिनजियांग, इसकी राजधानी काशगर है.

चीन का ये इलाका मुस्लिम बाहुल्य है, इन मुस्लिम तबके को वीगर कहते हैं. 

ये लोग तुर्क नस्ल के हैं, इन्हें ओग़ुज़ तुर्क कहा जाता है. ये चगताई तुर्कों की ही एक शाखा है.

चीन की कम्युनिस्ट सरकार की तरफ से इनपर बहुत ज्यादा जुल्म किया जाता रहा है.

इनके नामाज तक पर पाबंदी लगाई जाती रही है. साथ ही इनका सिलसिलेवार ढंग से दमन किया जाता है.

यहां के स्थानीय मुस्लिम एक अलग देश 'पूर्वी तुर्किस्तान' की मांग कर रहे हैं. वो चीनी गणराज्य से आजाद होना चाहते हैं.