Apr 18, 2024, 12:14 AM IST

आज भी कोई उस जगह से क्यों नहीं गुजरता, जहां 112 साल पहले डूबा था Titanic

Rahish Khan

टाइटैनिक जहाज (Titan Submarine) का डूबना दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है.

14 अप्रैल, 1912 को टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में समा गया था. ये हादसा उस वक्त हुआ जब रात में सब रो रहे थे.

हादसे के वक्त Titan 41KM प्रति घंटे की रफ्तार से इंग्लैंड के साउथैम्पटन से अमेरिका के न्यूयॉर्क की ओर बढ़ रहा था.

अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जिस जगह डूबा था, वह इलाका आज भी खतरनाक माना जाता है. लोग वहां जाने से डरते हैं.

टाइटैनिक जहाज (Titan Submarine) का डूबना दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है.

यहां पनडुब्बी की रोशनी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता. एक दम काला अंधेरा होता है.

यही वजह है कि जब टाइटैनिक तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा था तो आइसबर्ग (हिमखंड) से टकरा गया था.

इस जगह पर रडार भी काम नहीं करता है. समंदर की सतह पर जमी कीचड़ भी हिलती-डुलती रहती है.