May 5, 2024, 05:46 PM IST

हमें कुछ बताना चाह रहे थे एलियन! रात 11.16 बजे भेजा था सिग्नल

Aditya Prakash

5 अगस्त 1977 की रात ओहियो एस्ट्रोनॉमी लैब में रात 11.16 बजे लैब से जुड़े बिग ईयर टेलिस्कोप ने अजीब रेडियो सिग्नल पकड़ने शुरू किए

सिग्नल की आवाजें बेहद तेज शोर के साथ आ रही थीं. इन शोर भरी आवाजों का आना पूरे 72 सेकेंड तक जारी रहा.

ये सिग्नल ब्रह्मांड में ऐसे ग्रह से आया था, जहां माना जाता है कि बहुत इंटैलिजेंट एलियंस रहते थे.

ओहियो यूनिवर्सिटी की एस्ट्रोनॉमी लैब में जो वैज्ञानिक मौजूद थे, वो इस सिग्नल को पाकर हैरान थे.

उनका मानना था कि ऐसे सिग्नल वही भेज सकता है, जो तकनीक तौर पर बहुत आगे हो. 

इसे लेकर वैज्ञानिकों ने खूब खोज-पड़ताल की, लेकिन ये राज आज भी अनसुलझा ही बना हुआ है.

इस घटना के 47 साल हो चुके हैं, एलियन को लेकर आज के समय में भी कई रिसर्च चल रहे हैं, लेकिन एलियन तक आज भी नहीं पहुंचा जा चुका है.