Apr 24, 2024, 07:50 PM IST

क्या अंतरिक्ष में बहती है तारों की नदी? वैज्ञानिकों ने बताया राज

Anamika Mishra

धरती पर नदी बहती है यह बात सभी को पता है, लेकिन क्या आसमान में भी तारों की नदी बहती होगी?

पृथ्वी से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर तारों की नदी बहती है.

वैज्ञानिकों ने इसे तारों की नदी या ब्रिज नाम दिया है.

यह तारों की नदी 1.7 मिलियन प्रकाश वर्ष बड़ी है.

वैज्ञानिक ने बड़ी आकाशगंगा की खोज में पाया कि

तारों की ये नदी ब्रम्हांड की प्रगति के कई राज खोल सकती है.

लोकिन यह नदी धरती से काफी दूर है, इसलिए अध्ययन में समय लग रहा है.

नदी के सभी हिस्सों में से एक हिस्सा सबसे ज्यादा चमकता है.

वैज्ञानिक मानते हैं कि उस कोने में सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण होता है.