Apr 19, 2024, 08:53 PM IST

एनाकोंडा से लेकर पायथन तक ये हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े सांप

Anamika Mishra

दुनियाभर में सांप की कई प्रजातियां हैं, जिनमें कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं.

आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े सांपों के बारे में बताते हैं. 

हरा एनाकोंडा अपने विशाल आकार और शक्तिशाली बनावट के लिए जाना जाने वाला, वजन के हिसाब से सांपों की सबसे बड़ी प्रजाति है.

रेटिकुलेटेड पायथन अपनी लंबाई के लिए जाने जाते हैं और अपनी लंबाई से दुनिया का सबसे लंबा सांप बन सकता है.

बर्मीज अजगर सबसे बड़े सांप की प्रजातियों में से एक है और इसे दक्षिण पूर्व एशिया में अक्सर पालतू जानवर की तरह रखा जाता है.

अफ्रीकन रॉक पायथन अफ्रीका में पाया जाने वाला सांप है जो अपने गुस्सैल स्वभाव और बड़े आकार के लिए जाना जाता है

भारतीय अजगर या भारतीय रॉक अजगर प्रजाति भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है और खास बात यह है कि इसकी लंबाई बढ़ती रहती है.

ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाया जाने वाला एमिथिस्टिन अजगर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सांप प्रजातियों में से एक है.

पीला एनाकोंडा दिखने में लगभग हरे एनाकोंडा के जैसा होता है. पीला एनाकोंडा थोड़ा छोटा होता है लेकिन फिर भी सबसे बड़ी सांप प्रजातियों में से एक है.