May 23, 2024, 02:31 PM IST

तपती गर्मी में महिला ने सड़क को ही बना दिया तवा, देखें वायरल Video

Aditya Katariya

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता. 

लोग इस सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अजीबोगरीब हरकतें कर वायरल हो जाते हैं.

अब इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सड़क किनारे गर्मी में ऑमलेट बनाती दिख रही है. 

वीडियो में देख सकते है कि महिला पहले किनारे वाली सड़क को पानी से धोती है. इसके बाद वह सड़क पर तेल डालती है.

तेल डालने के बाद महिला हंसते हुए सड़क पर दो अंडे फोड़कर डालती है और फिर उसे चम्मच की मदद से मिलाती है. 

हालांकि, वीडियो में ये पता नहीं चल पाया है कि आमलेट बनकर तैयार हुआ है या नहीं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को @tejalmodi454 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, साथ ही अब तक 9 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं