Sep 8, 2024, 07:17 PM IST
झुंड में क्यों चलते हैं भेड़िये?
Smita Mugdha
भेड़ियों के बारे में एक बात सबसे ज्यादा कही जाती है कि ये हमेशा झुंड बनाकर चलते हैं.
कभी-कभी नकारात्मक अर्थ में जब कहना होता है तो भी कह दिया जाता है कि भेड़िये की तरह झुंड बनाकर हमला किया.
भेड़ियों को आदमखोर और खूंखार जानवर माना जाता है और वह कभी अकेले हमला नहीं करते हं.
भेड़ियों के झुंड में चलने की जिस प्रवृति को नकारात्मक माना जाता है उसके पीछे की वजह शायद ही जानते हों.
भेड़ियों के झुंड में चलने के पीछे उनके समुदाय की विशेषता है और यह बेहद सशक्त कानून है.
भेड़िये जंगल के सबसे अनुशासित समुदाय होते हैं और इनका अपने कुनबे के प्रति भी गाढ़ा प्रेम होता है.
यही वजह है कि शिकार करना हो या कुछ और भेड़िये एक साथ अनुशासित तरीके से निकलते हैं और किसी को अकेला नहीं छोड़ते हैं.
झुंड में शक्तिशाली और कुशल भेड़िये आगे रहते हैं ताकि खतरा आने पर पीछे के कमजोर सदस्यों को बचा सकें.
दुनिया के लिए आदमखोर और खूंखार लगने वाले ये भेड़िये अपने समाज के अंदर बेहद अनुशासित और समर्पित होते हैं.
Next:
भारत की नदियों के क्यों दीवाने हो गए थे मुगल बादशाह?
Click To More..