May 8, 2024, 03:24 PM IST

नेवले पर क्यों नहीं होता सांप के जहर का असर 

Kavita Mishra

सांप एक ऐसा जीव है, जिसको देखते ही लोग भाग खड़े होते हैं. धरती पर तो कुछ ऐसे भी सांप पाए जाते हैं, अगर वह इंसान पर फूंक मार दें तो उसकी जान जा सकती है. 

सांपों को लेकर यह तो आप जानते ही होंगे कि यह नेवला के दुशमन होते हैं. यह दोनों जानवर एक-दूसरे को देखते ही अटैक कर देते हैं. 

सांप का जहर जब बहुत ज्यादा खतरनाक होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि यह नेवले पर असर क्यों नहीं करता है. चलिए हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं. 

कहा जाता है कि इन दोनों जानवरों के बीच दुश्मनी इस बात को लेकर है कि सांप हमेशा नेवले के बच्चों का शिकार कर लेता है क्योंकि उसे ये खाने के तौर पर काफी पसंद होते हैं. 

यही कारण है कि नेवला अपने बच्चों की रक्षा के लिए सांप को देखते ही उसपर हमला कर देता है.

नेवलों के शरीर में एसिटाइलकोलिन होता है. ये एक न्यूरोट्रांसमीटर होता है, जो उनके दिमाग में मौजूद होता है.

ये खून में मिले विष के न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट को कम कर देता है. इस वजह से नेवलों की सांप के जहर से मौत नहीं होती. 

वो जहर के प्रति इम्यून होते हैं. हालाकिं यह भी देखा गया है कि कई बार सांप नेवलों पर भारी पड़ जाते हैं.