May 12, 2025, 12:58 PM IST
कैलाश पर्वत के ऊपर से क्यों नहीं गुजरता प्लेन
Sumit Tiwari
कैलाश पर्वत के ऊपर से कोई भी विमान नहीं गुजरता, न ही कोई भी कैलाश पर्वत पर चढ़ाई कर काया हैं.
लेकिन ऐसा क्यों है कि कैलाश पर्वत के ऊपर से कोई भी विमान नहीं गुजरता.
शिव पुराण, स्कंद पुराण और मत्स्य पुराण में भी कैलाश पर्वत का जिक्र मिलता है.
कैलाश पर्वत हिमालय के केंद्र में स्थित हैं. वैज्ञानिक इस पहाड़ को धरती का केंद्र मानते हैं.
ये रहस्यों से भरा हुआ है. इस पर्वत के आस-पास और कोई पहाड़ नहीं हैं.
इस पर्वत की ऊचांई 6638 मीटर है. इसी वजह से इतनी ऊचाई पर विमान उड़ाना मुश्किल होता हैं.
यहां पर वायु का भी घनत्व कम हो जाता हैं. इसिलए यहां विमान की गति बहुत प्रभावित होती हैं.
Next:
भारत के साथ किन 9 देशों के लगते हैं बॉर्डर?
Click To More..