May 16, 2025, 09:43 PM IST

क्या तुर्की के झंडे का लाल रंग खून दर्शाता है? जानिए इतिहास

Raja Ram

हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बायकॉट तुर्की' ट्रेंड कर रहा है. इस बीच तुर्की के झंडे को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

तस्वीरों में तुर्की का झंडा प्रमुखता से दिख रहा है. इसमें लाल रंग की पृष्ठभूमि और सफेद चांद-सितारा नजर आता है.

झंडे का गहरा लाल रंग सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि इसके पीछे छिपा है एक गहरा ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव.

 कहा जाता है कि लाल रंग तुर्की के उन योद्धाओं के बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में खून बहाया.

यह रंग ऑटोमन साम्राज्य की विरासत से जुड़ा है और तुर्की की पहचान का एक अहम हिस्सा बन चुका है.

झंडे में चांद और तारा भी हैं, जो इस्लाम धर्म के प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें भी ऑटोमन ध्वज से लिया गया है.

चांद-सितारा तुर्की के इस्लामिक इतिहास और विरासत की याद दिलाते हैं, पर लाल रंग का महत्व धार्मिक नहीं, बल्कि ऐतिहासिक है.

तो हां, तुर्की के झंडे का लाल रंग उन योद्धाओं के खून और बलिदान की याद में है, जो देश के लिए लड़े थे.