Aug 12, 2024, 12:53 AM IST
कहां छिपा है 'सफेद सोना', जिसके लिए सड़कों पर उतरे लोग
Rahish Khan
सोना एक ऐसा धातू है जिसकी डिमांड दुनियाभर में होती है. यह बहुत महंगा होता है.
इन दोनों ऐसे गोल्ड की चर्चा हो रही है. जिसे 'सफेद सोना' कहा जाता है.
यह भी सोने की तरह महंगा होता है. दरअसल हम बात लिथियम (Lithium) की कर रहे हैं.
यूरोपीय देश सर्बिया (Serbia) की राजधानी बेलग्रेड (Belgrade) लिथियम को लेकर विरोध हो रहा है.
दरअसल, यहां लिथियम खदान (Lithium Mine) सरकार दोबारा चालू चल कर रही है.
लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोज्निका शहर (Loznica) के पास लिथियम का विशाल भंडार है.
सफेद सोने के इस भंडार की खोज साल 2004 में हुई थी. विरोध-प्रदर्शन चलते सरकार ने 2022 में इस प्रोजेक्ट को रोक दिया था.
लोगों को मानना है कि माइन जल स्रोतों को प्रदूषित करेगी और पब्लिक हेल्थ को खतरे में डाल देगी.
Next:
मरने के बाद क्यों जलाया जाता है शव, जानिए इसके पीछे का कारण
Click To More..